'छतरी जल्दी लगावा ना', खेसारी लाल यादव से ये क्या बोली काजल राघवानी?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2585815

'छतरी जल्दी लगावा ना', खेसारी लाल यादव से ये क्या बोली काजल राघवानी?

Kajal Raghwani and Khesari Lal Yadav: खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी का जादू भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन ऑनस्क्रीन जोड़ी मानी जाती थी. हालांकि, अब दोनों स्टार एक दूसरे के साथ काम नहीं करते हैं.

भोजपुरी की बड़ी खबरें

Bhojpuri News: यूट्यूब पर इन दिनों एक बार फिर से खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का एक बहुत पुराना गाना खूब देखा और सुना जा रहा है. यह गाना करीब 9 साल पुराना है. इस म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी ने तहलका मचा दिया है. यही वजह है कि भोजपुरी गाना छतरी जल्दी लगावा ना ने यूट्यूब पर दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है. आइए इस गाने के बारे में सबकुछ जानते हैं.

भोजपुरी गाना छतरी जल्दी लगावा ना में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की केमिस्ट्री इतनी दमदार है कि हर सीन में रोमांस का परफेक्ट तालमेल देखने को मिलता है. यह गाना (Chatri Jaldi Lagawa) भोजपुरी फिल्म इंतकाम (Intqaam) से लिया गया है, जो पहले से ही हिट है. इस गाने का वीडियो बहुत ही खूबसूरत लोकेशन पर शूट किया गया है. गाने के हर फ्रेम में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी (Kajal Raghwani and Khesari Lal Yadav) की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री जबरदस्त है.

इस गाने (Chatri Jaldi Lagawa) का म्यूजिक हर उम्र के लोगों को झूमने पर मजबूर कर देता है. खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की एक्टिंग और डांसिंग स्किल्स ने गाने में जान डाल दी है. खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की रोमांटिक जोड़ी इसे सुपरहिट बनाती है.

यह भी पढ़ें:Bhojpuri News: 2025 में राज करने के लिए खेसारी लाल यादव का रूल सेट! आखिर किया क्या?

छतरी जल्दी लगावा ना (Chatri Jaldi Lagawa) गाने को खेसारी लाल यादव और इंदु सोनाली (Khesari Lal Yadav and Indu Sonali) ने गाया है. इसका लिरिक्स प्यारे लाल कवि ने लिखा है. जबकि, संगीत से अविनाश झा घुंघरू (Avinash jha ghunghroo) ने सजया है. इस गाने को यूट्यूब चैनल वेव म्यूजिक पर अपलोड किया गया है.

यह भी पढ़ें:'नया साल में जिंदगी और इसका बैलेंस बना रहे...', खेसारी ने क्यों किया गरीबी का जिक्र?

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news