Sky Force Trailer: 1965 के एयर स्ट्राइक में गुम हुए एक सोल्जर की कहानी, देशभक्ति के रंग में रंगे अक्षय-वीर
Sky Force Trailer: अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसको फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. ये फिल्म इसी महीने गणतंत्र दिवस पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.
Sky Force Trailer Out: बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार के लिए पिछला साल 2024 बिल्कुल भी अच्छा साबित नहीं हुआ. जिसके बाद वो इस साल एक नई शुरुआत के साथ बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाले हैं. जी हां, उनकी इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'स्काई फोर्स' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस ट्रेलर को रविवार मुंबई में एक भव्य इवेंट में लॉन्च किया गया. ट्रेलर देखने के बाद फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है.
इस फिल्म से जान्हवी कपूर के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के भाई वीर पहाड़िया अपना पहला बॉलीवुड डेब्यू देने जा रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आ रहा है. कुछ ही घंटों पहले रिलीज हुए इस ट्रेलर के वीडियो पर अब तक 90 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं, जो बढ़ते जा रहे हैं. ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन सीन और एयर स्ट्राइक जैसे हमले देखने को मिल रहे हैं. इस फिल्म की कहानी 1965 में भारत के पाकिस्तान पर पहले एयर स्ट्राइक और मिशन में लापता हुए एक इंडियन एयरफोर्स सोल्जर की है.
धमाकेदार है ‘स्काई फोर्स’ का ट्रेलर
क्या उसने राजविद्रोह किया? क्या अक्षय उसे वापस ला पाएंगे? ट्रेलर इस तरह के कई सवाल खड़े करता है, जिनके जवाब आपको गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में मिलेगा. फिल्म में अक्षय और वीर दोनों भारतीय वायुसेना के अफसर का किरदार निभा रहे हैं. ट्रेलर में अक्षय पाकिस्तान को चेतावनी देते हैं और भारत का पहला एयर स्ट्राइक करने का फैसला लेते हैं. जहां वो पाकिस्तान को सबक सिखाते हैं. वहीं, वीर पहाड़िया इस स्ट्राइक के दौरान लापता हो जाते हैं, जिनको भारत सरकार ढूंढने में असफल रहती है.
गणतंत्र दिवस पर रिलीज होगी फिल्म
वहीं, अक्षय का मानना है कि वीर पाकिस्तान में कहीं रह गए हैं और अभी भी जिंदा हैं. इसके अलावा ट्रेलर में सारा अली खान भी नजर आ रही हैं, जो फिल्म में वीर की लवर के किरदार में नजर आ रही हैं. इसके अलावा, फिल्म में निम्रत कौर और शरद केलकर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. बता दें, संदीप केवलानी और अभिषेक कपूर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को दिनेश विजन, अमर कौशिक और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म 24 जनवरी, 2025 को गणतंत्र दिवस वीकेंड पर दुनियाभर में रिलीज होगी.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.