Maharaja Movie Junaid Khan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने फिल्म 'महाराज' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. 'महाराज' के ओटीटी पर दस्तक देने के बाद से ही जुनैद खान (Junaid Khan) सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. जुनैद खान की एक्टिंग के साथ-साथ उनकी सादगी को लेकर लोग खूब इंप्रेस हुए जा रहे हैं. इन्हीं सब के बीच जुनैद खान ने एक इंटरव्यू दिया है, जहां उन्होंने बताया कि पापा आमिर खान (Aamir Khan) छोटी-छोटी बातों को बड़ा बना देते हैं. आइए, यहां जानते हैं जुनैद खान ने अपने पापा आमिर खान के लिए ऐसा क्यों कहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या बच्चों पर हुक्म चलाते हैं आमिर खान?


जुनैद खान (Junaid  Khan News) ने हाल ही में ई-टाइम्स को एक इंटरव्यू दिया  है, जहां उन्होंने कहा- 'पापा हमें हमेशा वो बनने की आजादी देते हैं, जो हम हैं. वो इसके लिए हमारी सराहना करते हैं, वह कभी भी हुक्म नहीं चलाते. हमेशा सुझाव देते हैं और कहते हैं- देखो, मैं यह महसूस करता हूं, लेकिन तुम्हें वही करना है, जो तुम करना चाहते हो.'


छोटी-छोटी बातों को बड़ा बना देते हैं आमिर खान!


एक बार जुनैद खान ने बेंगलुरु जाने के फ्लाइट की जगह सरकारी बस को चुना था, जिसका जिक्र आमिर खान (Aamir Khan) ने कई बार किया है. इस बात पर जुनैद खान ने इंटरव्यू में कहा- 'कहानी सच है, लेकिन इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है. मैंने बस को सिर्फ इसलिए चुना था, क्योंकि उस जर्नी के लिए यह बेस्ट ऑप्शन था.' आगे जुनैद खान ने मजाक में कहा- 'पापा छोटी-छोटी बातों को बड़ा बना देते हैं. मैं बस सबसे बेस्ट ट्रांसपोर्ट चुनता हूं.' 


फिल्मों में मेकअप से इंकार, लगा 'अनप्रोफेशनल' का टैग, इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में एक 


जुनैद खान की फिल्में


आमिर खान के बेटे जुनैद खान (Junaid Khan Movies) ने 'महाराज' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. एंटरटेनमेंट रिपोर्ट्स की मानें तो 'महाराज' के बाद जुनैद खान के पास कई बिग बजट फिल्में पाइपलाइन में हैं. जिनमें से एक में वह फेमस साउथ टॉप एक्ट्रेस सई पल्लवी के साथ नजर आएंगें. 


जान देना चाहते थे विक्की कौशल के पापा! स्वीपर बनने को भी थे तैयार; एक्टर ने किया खुलासा