Aamir Raza Husain Death: आमिर रज़ा हुसैन ने 66 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया हैं. 3 जून को उन्होंने आखिरी सांस ली. उनके जाने के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक का माहौल है. वो अपने पीछे अपनी पत्नी और  दो बेटों को अकेला छोड़ कर चले गए हैं. एक्टर के फैंस और उनके चाहने वालों के बीच इस खबर के बाद मातम पसर गया है. वो अपने तेजतर्रार, स्पष्टवादी और महत्वाकांक्षी स्वाभाव के लिए जाने जाते थे. आमिर रज़ा हुसैन एक  शानदार थिएटर आर्टिस्ट थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहा हुआ था आमिर हुसैन का जन्म 


आमिर हुसैन का जन्म 6 जनवरी, 1957 को लखनऊ में एक कुलीन परिवार में हुआ था. उनके जन्म के बाद उनका परिवार दिल्ली आ गया. उनकी पढ़ाई दिल्ली से ही हुई. धीरे धीरे उनकी रुचि थिएटेर में बढ़ने लगी. उन्होंने अपना डेब्यू  अजमेर के मेयो कॉलेज में विलियम शेक्सपियर की ए मिडसमर नाइट्स ड्रीम में  टॉम स्नाउट की भूमिका निभाते हुए अपनी  शुरुआत की थी. इसके बाद आमिर कई प्ले का हिस्सा रहे. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है. उन्हें सोनम कपूर की फिल्म खूबसूरत में देखा गया था. 


हर रोल को निभाते थे बखूबी से


उन्होंने   'बाहुबली', और 'आरआरआर' में अपनी क्रिएटिविटी दिखाई थी.  आमिर की खास बात ये थी कि उन्हें कोई भी रोल मिल जाए वो उसे बखूबी निभाना जानते थे. उन्होंने  प्रभास की आने वाली फिल्म  'आदिपुरुष' में भी अपनी क्रिएटिविटी दिखाई है.  वो एक बहुत अच्छे स्टोरी टेलर थे. आमिर ने 'द फिफ्टी डे वॉर' में कारगिल की कहानी को इस तरीके से सुनाया था कि लोगों के रौंगटे खड़े हो गए थे.  आज उनके निधन के बाद बॉलीवुड ने एक दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर को खो दिया है. जिसकी कमी पूरी नहीं की जा सकती.