Aditi Rao Hydari Reaction Over Marriage: अदिति राव हैदरी बीते कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ के लिए खूब लाइमलाइट का हिस्सा बनी हुई हैं. कुछ दिनों पहले तक एक्ट्रेस की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहें उड़ रही थीं. लेकिन इन अफवाहों को एक्ट्रेस ने अपनी और सिद्धार्थ की सगाई की अनाउंसमेंट करके खत्म कर दिया था. तो वहीं अब शादी की बात पर अदिति राव (Aditi Rao Hydari) का सीधा रिएक्शन सामने आया है. जी हां...हाल ही में अदिति राव हैदरी को एयरपोर्ट पर पैपराजी ने स्पॉट किया था. जहां एक्ट्रेस को पैप ने शादी की बधाई दी, जिसके बाद एक्ट्रेस ने इसपर अपना रिएक्शन दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शादी की बधाई पर अदिति का रिएक्शन


ई-टाइम्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari News) शादी की बधाई पर अपना रिएक्शन देती नजर आ रही हैं. अदिति जैसे ही गाड़ी से उतरती हैं, वैसे ही एक पैपराजी उन्हें शादी की बधाई देता है, जिसपर एक्ट्रेस कहती हैं- 'नहीं हुई है भई...' और फिर एयरपोर्ट टर्मिनल की तरफ चल देती हैं. अदिति राव हैदरी का सिद्धार्थ संग शादी की बात पर यह रिएक्शन जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  


अदिति राव हैदरी के साथ 'सीक्रेट' सगाई पर क्या बोले सिद्धार्थ, शादी की तारीख पर किया खुलासा


सगाई पर सिद्धार्थ का रिएक्शन


बता दें, एक्टर सिद्धार्थ (Siddharth) और अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari Marriage) ने हाल ही में तेलंगाना में सगाई की थी. शादी की खबरों के बीच सिद्धार्थ और अदितति ने इंस्टाग्राम पर एंगेजमेंट रिंग्स फ्लॉन्ट करते हुए फैंस को गुडन्यूज दी थी. गुडन्यूज के कुछ बाद सिद्धार्थ ने एक इवेंट के दौरान अपनी सगाई सीक्रेटली करने पर कहा था- प्राइवेसी और सीक्रेसी में अंतर होता है. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक सिद्धार्थ का कहना था- कई लोगों ने उनसे कहा कि हमने यह सीक्रेटली किया है, लेकिन फैमिली के साथ और सीक्रेट तौर पर करने में अंतर होता है. जिन्हें हमने इनवाइट किया था, वह जानते थे कि यह प्राइवेट था. 


डूबता सूरज, समंदर किनारे...हाथ में जूते पकड़े दिखीं सारा अली; फैमिली वेकेशन से वायरल हुईं एक्ट्रेस की फोटोज 


आर्यन खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने किया वरुण धवन के साथ इस प्रोजेक्ट में काम, बहुत रोमांटिक है वीडियो