नई दिल्ली : बॉलीवुड के स्टार्स जहां सोशल मीडिया फ्रीक होते जा रहे हैं, वहीं कुछ एक्टर्स ऐसे भी हैं जो इस दुनिया से दूर भागते हैं. आदित्य रॉय कपूर ऐसा ही एक नाम हैं जिन्हें इंटरनेट पर रहना पसंद नहीं है. लेकिन दो दिन पहले ही आदित्य ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू कर लिया है. फिलहाल आदित्य के 37.5k फॉलोअर्स बन गए हैं और आदित्य ने पहली फोटो भी पोस्ट कर दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आदित्य ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि इन दो लड़कियों की वजह से मैं इंस्टाग्राम पर आ ही गया. 


'सड़क 2' में आलिया के अपोजिट इस एक्‍टर को कास्‍ट करना चाहते थे महेश भट्ट... 


 



बता दें कि कुछ दिन पहले ही वरुण धवन ने आदित्य रॉय कपूर का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था जिसमें वो बता रहे हैं कि कैसे लोग उन्हें इंस्टाग्राम ज्वाइन करने के फायदे बता रहे हैं. 



आदित्य रॉय कपूर ने 2009 में फिल्म 'लंदन ड्रीम्स' में एक छोटे से रोल से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. साल 2010 फिल्म 'एक्शन रीप्ले' में ऐश्वर्या राय बच्चन और अक्षय कुमार के साथ काम करके आदित्य को लोगों के बीच पहचान मिली. आदित्य ने इसी साल 'गुजारिश' फिल्म में फिर से ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ काम करके वाहवाही बटोरी. फिलहाल आदित्य मल्टीस्टारर फिल्म 'कलंक' की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं.


बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें