नई दिल्ली: बॉलीवुड के ‘हीरो नंबर वन’ गोविंदा ने हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'अवतार' को ठुकराने की बात कहकर खुद के पैर पर कुल्हाड़ी पटक ली है, अब वह सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. अब गोविंदा से नाराज उनके फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स उनके कई तरह के MEME शेयर कर रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल ही में एक टीवी शो में गोविंदा ने इस राज से पर्दा उठाया कि उन्होंने जेम्स कैमरन की फिल्म पूरे विश्व में पसंद की जाने वाली फिल्म 'अवतार' इसलिए छोड़ दी कि उनके पास 410 दिन में फिल्म पूरी करने का समय नहीं था. जिसके बाद से गोविंदा सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर हैं. देखिए कुछ ट्वीट...



एक साक्षात्कार में, बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने इस राज से पर्दा उठाते हुए सबको चौंका दिया कि उन्होंने फिल्म से इसलिए पल्ला झाड़ लिया था कि एक तो वह बॉडी पेंट के लिए तैयार नहीं थे. दूसरा डायरेक्टर चाहते थे कि फिल्म की शूटिंग गोविंदा बस 410 दिन में पूरी करें. 



 इन्हीं दो वजहों से गोविंदा ने जेम्स की फिल्म को छोड़ दिया. गोविंदा ने कहा कि उन्होंने यह भी भविष्यवाणी की थी कि जेम्स की फिल्म को बनाने में 8-9 साल लगेंगे और यह रिलीज होने के बाद सफल होगी.



55 वर्षीय अभिनेता ने कहा, “यह मैं ही था जिसने फिल्म का शीर्षक दिया था. मैंने जेम्स कैमरन को बताया था कि आपकी फिल्म सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक चलेगी. मैंने यह भी जोड़ा कि आपकी फिल्म को बनने में कम से कम सात साल लगेंगे. इससे उसे बहुत निराशा हुई थी.”



बता दें कि इतने साल बाद 'अवतार' के कमाई के रिकॉर्ड को इसी साल रिलीज हुई फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' ने तोड़ा है. 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें