OMG! गोविंदा ने सजेस्ट किया हॉलीवुड फिल्म 'अवतार' का नाम, इस वजह से छोड़ी थी फिल्म
Advertisement
trendingNow1557019

OMG! गोविंदा ने सजेस्ट किया हॉलीवुड फिल्म 'अवतार' का नाम, इस वजह से छोड़ी थी फिल्म

क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड स्टार गोविंदा हॉलीवुड की बिगेस्टहिट फिल्म 'अवतार' को ठुकरा चुके हैं... 

गोविंदा ने इस वजह से ठुकराई थी 'अवतार', फोटो साभार: Twitter@bollywoodfans

नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार गोविंदा अपने दौर के सुपरस्टार रहे हैं आज भी उनकी एक्टिंग और बिंदास डांस को चाहने वालों की कमी नहीं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह स्टार हॉलीवुड की बिगेस्टहिट फिल्म 'अवतार' को ठुकरा चुके हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुद गोविंदा ने इस बात से पर्दा उठाया है. आइए जानते हैं कि गोविंदा ने आखिर क्यों छोड़ी थी यह सुपरहिट फिल्म...

हॉलीवुड फिल्म निर्माता जेम्स कैमरन की फिल्म 'अवतार' आज रिलीज के सालों बाद भी सफलता के सभी मायनों में दुनियां की हर फिल्म के सामने बैंचमार्क बनकर खड़ी है. लेकिन बॉलीवुड स्टार गोविंदा ने इसे महज इस बात पर छोड़ दिया था कि उनके पास इतना समय नहीं था. 

हाल ही में एक साक्षात्कार में, बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने इस राज से पर्दा उठाते हुए सबकों चौंका दिया कि उन्होंने फिल्म से इसलिए पल्ला झाड़ लिया था कि एक तो वह बॉडी पेंट के लिए तैयार नहीं थे. दूसरा डायरेक्टर चाहते थे कि फिल्म की शूटिंग गोविंदा बस 410 दिन में पूरी करें.  इन्हीं दो वजहों से गोविंदा ने जेम्स की फिल्म को छोड़ दिया. गोविंदा ने कहा कि उन्होंने यह भी भविष्यवाणी की थी कि जेम्स की फिल्म को बनाने में 8-9 साल लगेंगे और यह रिलीज होने के बाद सफल होगी. 

fallback

55 वर्षीय अभिनेता ने कहा, “यह मैं ही था जिसने फिल्म का शीर्षक दिया था. मैंने जेम्स कैमरन को बताया था कि आपकी फिल्म सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक चलेगी. मैंने यह भी जोड़ा कि आपकी फिल्म को बनने में कम से कम सात साल लगेंगे. इससे उसे बहुत निराशा हुई थी.”

बता दें कि इतने साल बाद 'अवतार' के कमाई के रिकॉर्ड को इसी साल रिलीज हुई फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' ने तोड़ा है. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news