The Sabarmati Report: उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के सीएम के बाद बिहार भाजपा अध्यक्ष और राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल रविवार को पटना के एक सिनेमा हॉल में 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म के स्पेशल स्क्रीनिंग देखी. उन्होंने फिल्म की टीम की तारीफ की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह दुखद है


बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने फिल्म देखने के बाद सच्ची घटनाओं के पर्दे पर बेहतरीन तरीके से दिखाने के लिए टीम की तारीफ की और हर भारतीय से इसे देखने की गुजारिश की. बीजेपी नेता ने कहा, यह फिल्म पूरी तरह से सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर आधारित है, जब भयानक घटना घटी थी, जिसे लेकर लगभग 31 व्यक्तियों को सजा दी गई थी. अपराध भयानक था, एक ट्रेन को जला दिया गया और निर्दोष लोगों की जान चली गई थी. यह दुखद है कि आज भी हमारे समाज में ऐसी मानसिकताएं मौजूद हैं.


 



 


'बचपने में कर गया वो हरकत...' जोधपुर पुलिस स्टेशन वीडियो पर सलमान खान को सालों बाद हुआ पछतावा, काले हिरण का है मामला


कोई भी धर्म या जाति बुरी नहीं होती


कोई भी धर्म या जाति स्वाभाविक रूप से बुरी नहीं होती, लेकिन एक नकारात्मक मानसिकता ऐसे जघन्य अपराधों को जन्म दे सकती है. इन तत्वों का उद्देश्य हमारे समाज की सद्भावना को बाधित करना है. हर भारतीय को सच्चाई समझने और समाज में तनाव पैदा करने की कोशिश करने वालों का सामना करने के लिए यह फिल्म देखनी चाहिए. 


 गोधरा कांड पर बनी 'द साबरमती रिपोर्ट' 
इन्होंने आगे कहा- 'फिल्म निर्माताओं ने इस देश के लोगों के लिए रियलिटी को सामने लाकर अपनी जिम्मेदारी निभाई है. ' 27 फरवरी, 2002 की सुबह हुई गोधरा कांड पर बनी राजनीतिक-ड्रामा 'द साबरमती रिपोर्ट' 15 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को देश भर में पसंद किया जा रहा है. फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं. फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर हैं.


 



 


 


'द साबरमती रिपोर्ट' मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और गुजरात में टैक्स फ्री कर दी गई है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के साथ ही देश के कई नेताओं ने फिल्म की तारीफ की है.


 


इनपुट- एजेंसी


Latest News in Hindi Bollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.