नई दिल्ली : पुलवामा आतंकी हमले के मद्देनजर अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म 'लुका छुपी' और दिलजीत दोसांझ की 'अर्जुन पटियाला' पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी. फिल्म निर्माता दिनेश विजान ने एक बयान के माध्यम से घोषणा की है कि उन्होंने फिल्मों के पाकिस्तान वितरक के साथ अनुबंध रद्द कर दिया है और अब उनका बैनर मैडॉक फिल्म्स 'लुका छुपी', 'अर्जुन पटियाला' और 'मेड इन चाइना' को पाकिस्तान में रिलीज नहीं करेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'टोटल धमाल के निर्माताओं ने इससे एक दिन पहले कहा था कि वे पाकिस्तान में कॉमेडी एंटरटेनर रिलीज नहीं करेंगे. यह फैसला जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में हुए भयानक आतंकी हमले के बाद लिया गया है. 



पुलवामा हमले के बाद अजय देवगन का ऐलान, पाकिस्तान में नहीं रिलीज करेंगे 'टोटल धमाल'


'लुका छुपी' एक ऐसे दम्पत्ति की कहानी है, जो लिव-इन में रहने का फैसला करते हैं और किस तरह उनका पूरा परिवार उनके विचारों से जुड़ता है. नवोदित लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित फिल्म 1 मार्च को रिलीज होगी. रोहित जुगराज द्वारा निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'अर्जुन पटियाला' 3 मई को रिलीज होगी. 


(इनपुट : IANS)


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें