नई दिल्ली: अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, जावेद जाफरी जैसे धमाकेदार कलाकार जब एक फ्रेम में नजर आएं तो समझ लीजिए सिर्फ 'धमाल' नहीं बल्कि 'टोटल धमाल' होने जा रहा है. जी हां आप बिलकुल ठीक समझे हैं अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टोटल धमाल' का नया और धमाकेदार पोस्टर सामने आ चुका है. इतना ही नहीं इस पोस्टर ने यह भी बता दिया है कि इस फिल्म का ट्रेलर भी आपको गुदगुदाने के लिए जल्द ही सामने आने वाला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बस कुछ देर पहले ही अजय ने इस फिल्म के नए पोस्टर को रिलीज कर दिया है. सामने आए इस पोस्टर में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट नजर आ रही है. साथ ही इस नए पोस्टर के जरिए ही अजय ने फिल्म के ट्रेलर के रिलीज डेट की भी जानकारी दे दी है. जी हां फिल्म 'टोटल धमाल' का ट्रेलर 21 जनवरी यानी सोमवार को सामने आएगा. 


पूरी टीम है मस्ती के मूड में, फोटो साभार: INSTAGRAM@Ajaydevgn

अजय देवगन ने इस पोस्टर को अपनी सोशल मीडिया वॉल पर शेयर करके कॉमिक फिल्म के दीवानों के लिए बड़ा सरप्राइज दिया है. इस पोस्टर में जिस अंदाज में अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, जॉनी लीवर, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, रितेश देशमुख और संजय मिश्रा नजर आ रहे हैं, उससे जाहिर हो रहा है कि यह फिल्म आपको हंसा-हंसा कर पेट में दर्द कराने के लिए काफी है. 



जंगल में हुए जंगली 
फिल्म का पोस्टर यह जाहिर कर रहा है कि इसमें यह सभी कलाकार किसी जंगल में फंस चुके हैं. क्योंकि जहां ये दिग्गज एक दूसरे के साथ रेला बनाए नजर आ रहे हैं वहीं इनके पीछे खूंखार जंगली जानवरों के अक्स भी नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर को शेयर करते हुए अजय ने कैप्शन लिखा, 'आज से होगा सिर्फ टोटल धमाल, सबसे खतरनाक एंडवेंचर के लिए तैयार हो जाइए, ट्रेलर 21 जनवरी को सामने आएगा.' 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें