नई दिल्ली: 'केसरी' की जबरदस्त सफलता के बाद अब बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के फैंस को उनके कॉप ड्रामा 'सूर्यवंशी' का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म की मेकिंग शुरू हो चुकी है. लेकिन इसी बीच इस फिल्म को लेकर एक धमाकेदार जानकारी समाने आई है. यह फिल्म एक कन्नड़ एक्शन फिल्म की रीमेक है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीते कई सालों से बॉलीवुड में कई साउथ एक्शन फिल्मों की रीमेक बनी हैं इनमें कई ब्लॉक बस्टर फिल्में भी शामिल हैं. इसी सक्सेस मंत्र को फिल्ममेकर रोहित शेट्टी एक बार फिर से दोहराने जा रहे हैं. जी हां हमारी सहयोगी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ की खबर के अनुसार अक्षय की यह फिल्म 'तगारू' का रीमेक होगी. 



जानकारी के अनुसार अक्षय कुमार और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'सूर्यवंशी' बीते साल 2018 में रिलीज हुई धमाकेदार कन्नड़ एक्शन फिल्म 'तगारू' से इंस्पायर्ड होगी. इस फिल्म में कन्नड़ सिनेमा के जाने माने स्टार शिवराज कुमार ने लीड रोल प्ले किया था. अब इस किरदार को अक्षय कुमार निभाते नजर आएंगे. फिल्म 'तगारू' हिंदी में भी रिलीज हो चुकी है. 


गौरतबल है कि फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने अपने ऑफीशियल ट्विटर अकाउंट से सोमवार को यह जानकारी दी है कि 'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार के अपोजिट कटरीना कैफ नजर आने वाली हैं. इस तरह से 9 साल बाद यह सुपरहिट जोड़ी फिर से बॉक्स ऑफिस पर छाने के लिए तैयार है. 



बता दें कि इस यह फिल्म 'सूर्यवंशी' रोहित शेट्टी, अक्षय कुमार और करण जौहर तीनों साथ मिलकर प्रोड्यूस करने जा रहे हैं. यह फिल्म को अगामी साल 2020 में ईद पर रिलीज की जाएगी. 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें