VIDEO: रजनीकांत की `2.0` के धमाके के बीच अक्षय कुमार ने किया ऐलान, `मिलिए 3.0 से`
`2.0` एक साइंस फिक्शन फिल्म है. इसे भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है. इसका बजट तकरीबन 600 करोड़ रुपए है.
नई दिल्ली: नवंबर महीने का आखिरी सप्ताह इंडियन सिनेमा के लिए काफी धामाकेदार साबित हुआ है. रजनीकांत और अक्षय कुमार की ब्लॉकबस्टर फिल्म '2.0' बॉक्स ऑफिस पर छा गई है और इसकी के साथ रजनीकांत बॉक्स ऑफिस के असली 'बाहुबली' साबित हुए हैं. रजनीकांत और अक्षय कुमार की इस फिल्म ने पहले दिन ही 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया. फैंस को रजनीकांत का यह रॉबोट अवतार काफी पसंद आ रहा है. '2.0' में जबरदस्त एक्शन और फिक्शन का मजा लेने वाले दर्शकों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है. दरअसल इस फिल्म के साथ ही इसके सीक्वेल यानी '3.0' का भी ऐलान हो गया है.
दरअसल फिल्म में चिट्टी रॉबोट के '2.0' वर्जन के साथ ही उसका अपडेटेड वर्जन यानी '3.0' भी दिखा दिया गया है. इसी के साथ साफ है कि निर्देशक शंकर की इस फिल्म के अगले वर्जन का हीरो हमारे सामने पहले ही आ गया है. कुछ समय पहले ही अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए साफ किया है कि दर्शकों को सिनेमाघरों में '2.0' साथ ही 3.0' भी देखने को मिल जाएगा.
बता दें कि पहले दिन 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर '2.0' साउथ की सुपरहिट फिल्म 'बाहुबली' के बाद सेंकड हाइएस्ट ओपनर मूवी बन गई है. इस फिल्म ने हिंदी वर्जन में भी पहले दिन 20.25 करोड़ की कमाई की है, और अब हिंदी भाषा के दूसरे दिन का भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ चुका है. दूसरे दिन इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने 19 करोड़ रुपये की कमाई की है. यानी दो दिनों में इस फिल्म ने हिंदी भाषा में कुल 39.25 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसे एक बड़ा आंकड़ा माना जा रहा है. गौरतलब है कि रजनीकांत और अक्षय कुमार की '2.0' तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज हुई है और अभी तक सिर्फ हिंदी भाषा का सेकंड डे कलेक्शन ही सामने आया है, यानी अभी तमिल और तेलुगू भाषा का सेंकंड डे कलेक्शन आना बाकी है.
'2.0' एक साइंस फिक्शन फिल्म है. '2.0' एक साइंस फिक्शन फिल्म है. इसे भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है. इसका बजट तकरीबन 600 करोड़ रुपए है. देशभर में फिल्म साढ़े 6 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स में रिलीज हुई है.