नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्टाइलिश बनने के चक्कर में कभी-कभार ऐसे आउटफिट पहन लेती हैं कि उन्हें वार्डरोब मालफंक्शन यानी उप्स मोमेंट का शिकार होना पड़ता है. ऐसी ही स्थिति का एक बार शिकार हो चुकी हैं आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और उस वक्त उप्स मोमेंट की शिकार वो अपने को-एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) की वजह से हुई थीं. 


आलिया की ट्रांसपैरेंट सलवार


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वरुण धवन और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) कई फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं. दोनों ने अपने करियर की शुरुआत ही एक-साथ की थी. साल 2014 में फिल्म आई थी 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया'. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान वरुण धवन ने एक्ट्रेस के साथ कुछ ऐसा कर दिया कि उन्हें शर्मिंदगी उठानी पड़ी. दरअसल, उन्होंने अचानक आलिया भट्ट को अपनी गोद में उठा लिया और एक्ट्रेस ने ट्रांसपैरेंट सलवार पहन रखी थी. 


आलिया का उप्स मोमेंट


आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. इस तस्वीर के लिए आलिया को खूब ट्रोल भी किया गया था. इसी तरह आलिया (Alia Bhatt Oops Moment) कई बार वार्डरोब मालफंक्शन की शिकार हो चुकी हैं. 


आलिया की फिल्में


आलिया (Alia Bhatt Movies) के वर्कफ्रंट की बात करें तो 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के अलावा वो फिल्म ‘आरआरआर’ में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा वो रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आने वाली हैं. कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा के साथ वो फिल्म 'जी ले जरा' में दिखेंगी. इसके अलावा वो अपने प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म 'डार्लिंग्स' में भी एक्टिंग करती नजर आएंगी. यही नहीं वो 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह के साथ फिर रोमांस करेंगी.