1830 करोड़ की ब्लॉकबस्टर देने बाद बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे अल्लू अर्जुन? भंसाली के साथ चल रही तगड़ी प्लानिंग
Allu Arjun Sanjay Leela Bhansali: `पुष्पा 2` की जबरदस्त सफलता के बाद अल्लू अर्जुन की डिमांड हर जगह बढ़ गई है. साउथ इंडस्ट्री के साथ-साथ अब बॉलीवुड के बड़े फिल्ममेकर्स भी उनके साथ काम करना चाहते हैं. इसी बीच अल्लू अर्जुन मुंबई में संजय लीला भंसाली से मिलने उनके दफ्तर पहुंचे.
Allu Arjun Meet Sanjay Leela Bhansali: तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इस वक्त अपनी फिल्म 'पुष्पा 2' के ब्लॉकबस्टर होने का जश्न मना रहे हैं. हालांकि, उनके करियर की पहली ऐसी फिल्म है, जो रिलीज के पहले ही विवादों में फंसी और सुपरस्टार को भी कई बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ा. हाल ही में उन्हें हैदराबाद के संध्या थिएटर भगदड़ केस में हैदराबाद के नामपल्ली कोर्ट से नियमित जमानत दे दी गई है. जश्न मनाने के साथ ही अल्लू अपने काम पर भी ध्यान दे रहे हैं.
हाल ही में एक्टर मुंबई में नजर आए. जहां उन्होंने हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली से मुलाकात की, जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वीडियो में अल्लू अर्जुन, संजय लीला भंसाली के दफ्तर के बाहर नजर आ रहे हैं. दरअसल, जमानत मिलने के कुछ दिन बाद अल्लू अर्जुन मुंबई पहुंचे. जहां 9 जनवरी को उन्हें संजय लीला भंसाली के ऑफिस से बाहर निकलते हुए देखा गया. हालांकि, उनके और भंसाली के बीच किसी प्रोजेक्ट पर काम करने की पुष्टि नहीं हुई है.
भंसाली से मिलने पहुंचे अल्लू अर्जुन
लेकिन फैंस ने ये कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि 1830 करोड़ की ब्लॉकबस्टर देने के बाद अल्लू अर्जुन अब बॉलीवुड में धमाल मचाने को तैयार हैं और ये उनके फैंस के लिए भी एक बड़ा शानदार एक्सपीरियंस होगा. हालांकि, इन खबरों की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हो पाई है. तेलुगु 360 डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, अल्लू अर्जुन ने हाल ही में मुंबई पहुंच कर संजय भंसाली के साथ किसी नए प्रोजेक्ट को लेकर मीटिंग की. कुछ ही घंटों बाद उन्हें भंसाली के ऑफिस के बाहर देखा गया.
अगले प्रोजेक्ट से पहले लेंगे लंबा ब्रेक
हालांकि, बताया जा रहा है कि अपनी अगली फिल्म पर काम करने से पहले अल्लू अर्जुन एक लंबे ब्रेक पर जाएंगे. वहीं, संध्या थिएटर भगदड़ केस में 3 जनवरी को नामपल्ली कोर्ट ने अल्लू अर्जुन और चिक्कडपल्ली पुलिस की दलीलें सुनने के बाद एक्टर के पक्ष में फैसला सुनाया. उनकी लीगल टीम ने केस को प्रभावी तरीके से पेश किया, जिसके बाद कोर्ट ने सामान्य शर्तों पर उन्हें नियमित जमानत दे दी. ये फैसला उनके लिए बड़ी राहत लेकर आया, क्योंकि वे कई हफ्तों से कानूनी लड़ाई लड़ रहे थे.
भंसाली ने नए प्रोजेक्ट
वहीं, अगर संजय लीला भंसाली के वर्कफ्रंट की बात करें तो, इस वक्त वे दो प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. जिनमें सबसे पहले रणबीर कपूर, विक्की कौशल और आलिया भट्ट की पीरियड ड्रामा फिल्म 'लव एंड वॉर' और दूसरी उनकी पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी' का दूसरा सीजन शामिल है. फैंस को भी उनके दोनों ही प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतजार है. बता दें, उनकी फिल्म 'लव एंड वॉर' की रिलीज डेट 2026, मार्च तय की गई है. एक उनकी एक खास फिल्म होने वाली है. फिलहाल 'हीरामंडी' को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.