पूछताछ के बाद अल्लू अर्जुन की लीगल टीम पहुंची संध्या थिएटर, पुलिस करेगी सीन रिक्रिएट?
अल्लू अर्जुन की मुश्किलें संध्या थिएटर मामले में कम होने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार को हैदराबाद पुलिस ने एक्टर को नोटिस भेजा था. पुलिस से इस मामले में फिर से पूछताछ होने वाली है. वहीं एक्टर के बंगले के विजुअल भी सामने आए हैं जहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
एक्टर अल्लू अर्जुन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को हैदराबाद पुलिस के सामने भी एक्टर पेश हुए. वहां कांग्रेस के नेता ने भी पुष्पा 2 के सीन को लेकर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. इस बीच एक्टर के बंगले के बाहर के विजुअल सामने आए हैं जहां एकदम सन्नाटा पसरा हुआ है तो भारी सुरक्षा भी देखने को मिली है.
अल्लू अर्जुन का मंगलवार को हैदराबाद के चिक्कडपल्ली पुलिस पहुंचे. 11 बजे का समय था और वह तय समय से ही पुलिस के सामने हाजिर हुए. एक दिन पहले ही उन्हें नोटिस भेजकर पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था. सोशल मीडिया पर एक्टर का वीडियो भी सामने आया है.
अल्लू अर्जुन की टीम संध्या थिएटर पहुंची
अल्लू अर्जुन की लीगल टीम हैदराबाद के आरटीसी एक्स रोड स्थित संध्या थिएटर पहुंची है. ये वही जगह है जहां 'पुष्पा 2' के प्रीमियर शो के दौरान भगदड़ की घटना हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस अल्लू अर्जुन को भी घटना पर ला सकती है. जहां सीन रीक्रिएट हो सकता है.
किन सवालों के देने होंगे जवाब
अल्लू अर्जुन से इस वक्त पुलिस स्टेशन में भगदड़ घटना को लेकर सवाल-जवाब हो रहे हैं. एसीपी रमेश और सीआई राजू की निगरानी में ये इंट्रोगेशन हुई. जहां सिक्योरिटी, आने की परशमिशन से लेकर बाउंसर्स समेत कई सवाल पूछे जा सकते हैं. चलिए बताते हैं कौन से वो सवाल होंगे जिनके एक्टर को देने होंगे जवाब.
1. संध्या थिएटर आने की परमिशन पर मैनेजमेंट से जुड़ा सवाल
2. संध्या थिएटर आने की मंजूरी ली थी तो उसकी कॉपी कहां है?
3. आपकी सिक्योरिटी में कितने लोग थे व कितने बाउंसर्स थे?
4. संध्या थिएटर की भगदड़ के बारे में आपको कब पता चला?
अल्लू अर्जुन हैदराबाद में जुबली हिल्स में रहते हैं. यहीं उनका आलीशान बंगला है. एक दिन पहले हुई तोड़फोड़ की घटना के बाद एक्टर के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं एक्टर के घर के बाहर से सामने आई वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह सुरक्षा के इंतजाम है.
अल्लू अर्जुन के घर के बाहर तोड़फोड़ करने वालों को बेल
सोमवार को अल्लू अर्जुन के घर के बाहर तोड़फोड़ की घटना हुई. जहां कुछ ने एक्टर के खिलाफ नारेबाजी की तो दीवार पर चढ़कर टमाटर फेंके. इतना ही नहीं, दीवार पर रखे गमले भी गिर गए. बताया गया कि सुरक्षाकर्मियों के साथ भी मारपीट की. इस घटना में पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया था. अब 6 के 6 आरोपियों को बिना किसी शर्त और जुर्माना के जमानत मिल गई है.
अल्लू के घर तोड़फोड़ करने वाली की सीएम के साथ फोटो वायरल
सोशल मीडिया पर इस वक्त अल्लू अर्जुन के सपोर्ट में भी कई फैंस उतर आए हैं. जहां कुछ लोगों ने 6 आरोपियों की फोटो भी शेयर की. इसमें से एक आरोपी की फोटो सीएम रेवंत रेड्डी के साथ भी वायरल है. फिलहाल इस मुद्दे पर राजनीति भी तेज हो गई है.
हैदराबाद पुलिस ने की अल्लू अर्जुन से पूछताछ
संध्या थिएटर में 4 दिसंबर को पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग में भगदड़ की घटना में एक महिला की मौत हो गई तो एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. इस केस में अल्लू अर्जुन को अरेस्ट भी किया गया था लेकिन 4 हफ्तों की हाईकोर्ट से बेल मिल गई. वहीं हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को एक बार फिर इस केस में पूछताछ के लिए बुलाया.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.