Rekha-Amitabh Bachchan को रोमांटिक होते देख रो पड़ी थीं Jaya Bachchan, सालों बाद रेखा ने किया खुलासा
Jaya Bachchan, Amitabh Bachchan और Rekha के बीच की इक्वेजन सालों से एक चर्चा का विषय रही है. रेखा और अमिताभ बच्चन ने एक साथ कई रोमांटिक फिल्में की हैं और सालों बाद रेखा ने खुलासा किया कि उन दोनों को एक साथ देख एक बार अमिताभ बच्चन की पत्नी, जया बच्चन रो पड़ी थीं..
Bollywood Love Story: इस सदी के महानायक, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने शानदार काम के लिए तो प्रसिद्ध हैं हीं लेकिन साथ में इनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई बातें कही गई हैं. अमिताभ बच्चन ने सालों पहले एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) से विवाह रचाया था लेकिन उनकी और रेखा की रिलेशनशिप को लेकर भी काफी चर्चे रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने रेखा (Amitabh Rekha) के साथ कई फिल्में की हैं और कुछ समय पहले, रेखा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन दोनों को एक साथ देखकर जया रोने लगी थीं. आइए इस बारे में और जानते हैं..
Rekha-Amitabh को रोमांटिक होते देख रो पड़ी थीं Jaya
Rekha एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने खुलेआम यह कहा है कि उन्हें अमिताभ बच्चन से प्यार है और कई बार इन दोनों कलाकारों को एक साथ लिंक किया गया है. Stardust को दिए एक थ्रोबैक इंटरव्यू में रेखाने कहा था कि फिल्म 'मुकद्दर का सिकंदर' (Mukaddar ka Sikandar) के ट्रायल के समय में जया बच्चन पहली रो में बैठी थीं जबकि अमिताभ बच्चन अपने माता-पिता के साथ दूसरी रो में थे. रेखा ने बताया कि उन्होंने देखा था जब उनके और अमिताभ बच्चन के 'लव सीन्स' चल रहे थे, तो जया की आंखों से मोटे-मोटे आंसू बह रहे थे.
Amitabh Bachchan ने Rekha से कही थी ये बात
इसी इंटरव्यू में रेखा ने यह भी बताया था कि फिल्म के ट्रायल के लगभग एक हफ्ते बाद इंडस्ट्री के सभी लोग उनसे कह रहे थे कि अमिताभ बच्चन ने अपने प्रोड्यूसर्स से साफ तौर पर यह कह दिया है कि वो रेखा के साथ काम नहीं करेंगे. रेखा ने जब इस बारे में खुद अमिताभ बच्चन से पूछा तो उन्होंने कहा कि वो इस बारे में एक शब्द भी नहीं कहेंगे और बेहतर होगा कि रेखा उनसे कुछ भी न पूछें.
बता दें कि रेखा और अमिताभ बच्चन के अफेयर को लेकर अफवाहें तब उड़ने लगीं जब दोनों 'दो अनजाने' नाम की फिल्म पर एक साथ काम कर रहे थे. यह भी कहा जाता है कि यश चोपड़ा की फिल्म 'सिलसिला' अमिताभ, जया और रेखा के लव ट्रायएंगल का ऑन-स्क्रीन पोर्ट्रेअल था.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.