मुंबई : 'इसक' फिल्म से बॉलीवुड में आईं अभिनेत्री अमायरा दस्तूर की अगली फिल्म 'मिस्टर एक्स' है। वह कहती हैं कि इसका हॉलीवुड फिल्म 'होलो मैन' से कुछ भी लेना-देना नहीं है। फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होनी है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमायरा (21) ने बताया, 'फिल्म 'मिस्टर एक्स' इमरान हाशमी के किरदार के बारे में है, जिसका एक नाटकीय अतीत है। इससे एक नया किरदार अदृश्य पुरुष यानी 'मिस्टर एक्स' सामने आता है। 'मिस्टर एक्स' उसके साथ गलत करने वालों से बदला लेता है।'


उन्होंने कहा, 'मैं स्पष्ट करना चाहूंगी कि 'मिस्टर एक्स' का 'होलो मैन' से कुछ लेना-देना है। हमारी फिल्म ना तो उस फिल्म पर आधारित है और ना उससे प्रेरित है। 'मिस्टर एक्स' एकदम नई फिल्म है। यह नफरत और प्यार की कहानी है। फिलहाल मैं फिल्म की कहानी का खुलासा नहीं कर सकती।'


अमायरा ने कहा कि 'मिस्टर एक्स' की शूटिंग करना बहुत मुश्किल था, क्योंकि उन्हें हर दृश्य की शूटिंग दो बार करनी पड़ी। एक बार सह-अभिनेता इमरान के साथ और दूसरी बार बिना उनके। अमायरा ने कहा, 'इमरान की अनुपस्थिति वाले दृश्यों की शूटिंग कतई आसान नहीं थी। मेरे लिए यह सीख देने वाला अनुभव था।'