एआर रहमान या सायरा बानो... किसको मिलेगी बच्चों की कस्टडी? वकील ने किया खुलासा; बोलीं- `उनमें से कुछ...`
AR Rahman Saira Banu Divorce: एआर रहमान और सायरा बानो ने 1995 में शादी की थी. इनके तीन बच्चे हैं दो बेटियां, जिनका नाम खतीजा और रहीमा है और एक बेटा, जिसका नाम अमीन रहमान है. अब शादी के 29 साल बाद दोनों मियां-बीबी का तलाक हो चुका है. ऐसे में सवाल ये है कि इनके बच्चों की कस्टडी किसे मिलेगी?
AR Rahman And Saira Banu Kids Custody: ऑस्कर विनर सिंगर-कंपोजर एआर रहमान और सायरा बानो ने 1995 में शादी की थी. इनके तीन बच्चे हैं - दो बेटियां, जिनका नाम खतीजा और रहीमा है, और एक बेटा, जिसका नाम अमीन रहमान है. दोनों ने शादी के 29 साल बाद एक दूसरे से तलाक लेने का फैसला किया, जिसकी घोषणा दोनों ने हफ्ते भर पहले की, जिसने सभी को हैरान कर दिया. ऐसे में भले ही दोनों ने अलग होने के फैसला कर लिया है, लेकिन उन्होंने अभी तक अपने बच्चों की कस्टडी के बारे में फैसला नहीं किया.
हाल ही में एक इंटरव्यू में सायरा की तलाक की वकील वंदना शाह ने इस बात का खुलासा किया जब उनसे पूछा गया कि बच्चे अपनी मां या पिता किसके के साथ रहेंगे? उन्होंने विक्की लालवानी को उनके YouTube चैनल पर इस सवाल का जवाब देते हुए बताया, 'ये अभी तय नहीं हुआ है. अभी तय होना बाकी है. लेकिन उनमें से कुछ एडल्ट हैं, वे ये चुनने के लिए स्वतंत्र हैं कि वे किसके साथ रहना चाहते हैं'. इसके अलावा, दोनों की वकील वंदना ने ये भी कहा कि वे दोनों के बीच सुलह की संभावना को पूरी तरह से नकार भी नहीं रही हैं.
दोनों के बीच सुलह पर क्या बोलीं वकील?
उन्होंने कहा, 'मैंने कभी नहीं कहा कि सुलह मुमकिन नहीं है. मैं हमेशा सकारात्मक रहती हूं और रिश्तों की अहमियत समझती हूं. जो बयान दिया गया है, उसमें दर्द और अलगाव की बात की गई है. ये एक लंबा रिश्ता है और इस फैसले पर सोच-समझकर पहुंचे हैं, लेकिन मैंने ये नहीं कहा कि सुलह नहीं हो सकती'. साथ ही वंदना से मामले में एलिमनी के बारे में सवाल किया गया, लेकिन उन्होंने इस पर कुछ भी कहने से मना कर दिया. उन्होंने सायरा का बचाव करते हुए बताया कि वे पैसों के पीछे नहीं भागने वाली महिला हैं.
शादी के 29 साल बाद अलग हुए रहमान और सायरा
एआर रहमान और सायरा बानो ने इस महीने की शुरुआत में एक ज्वाइंट स्टेटमेंट शेयर कर अपने अलगाव की पुष्टि की. इस बयान में कहा गया, 'कई सालों तक शादीशुदा रहने के बाद, सायरा ने अपने पति एआर रहमान से अलग होने का मुश्किल फैसला लिया है. दोनों के बीच गहरा प्यार होने के बावजूद, उन्होंने महसूस किया कि तनाव और समस्याओं ने उनके रिश्ते में एक ऐसी दूरी बना दी है, जिसे फिलहाल ठीक करना दोनों के लिए मुश्किल है. इस मुश्किल समय में सायरा लोगों से प्राइवेसी और समझदारी दिखानी की अपील करती हैं'.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.