Arijit Singh Live Performance Video: 'केसरिया', 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'चन्ना मेरेया' जैसे कई सुपरहिट गाने देने वाले अरिजीत सिंह ऐसे तो अक्सर ही अपनी जादुई आवाज के लिए फैंस के बीच छाए रहते हैं. लेकिन इस बार अरिजीत सिंह (Arijit Singh) जादुई आवाज नहीं, बल्कि नाखून काटने के लिए सुर्खियों का हिस्सा बन गए हैं. जी हां...अरिजीत सिंह का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में सिंगर लाइव परफॉर्मेंस के दौरान स्टेज पर नाखून काटते दिखाई दे रहे हैं. अरिजीत सिंह के इस वीडियो पर नेटीजन्स तरह-तरह की कमेंटबाजी कर रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लाइव शो में नाखून काटे


अरिजीत सिंह (Arijit Singh Video) के लेटेस्ट लाइव शो के कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान नाखून काटने वाले वीडियो ने खींचा है.वीडियो में देखा जा सकता है कि अरिजीत सिंह ग्रे कलर की शर्ट, ब्लू डेनिम्स और सिर पर ऑरेंज कलर का पटका पहने...हाथ में नेलकटर लेकर नाखून काटते दिखाई दे रहे हैं. अरिजीति सिंह स्टेज के एकदम कॉर्नर पर आकर गाते-गाते अपने नाखून काट रहे हैं. वहीं अन्य कलाकार गाता और गिटार बजाता दिखाई दे रहा है.  



रणवीर सिंह ने कर दी इंस्टाग्राम की सफाई, 9 साल की सभी फोटोज की डिलीट, शादी की तस्वीरें भी उड़ाईं


अरिजीत के वीडियो पर हो रही जमकर कमेंटबाजी


अरिजीत सिंह (Arijit Singh Instagram) का नाखून काटने वाला वीडियो देख लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग अरिजीत सिंह को ट्रोल कर रहे हैं, तो कुछ सिंगर के सपोर्ट में उतर आए हैं. एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा- 'उन्हें कॉन्सर्ट से पहले ऐसा करना चाहिए था, यह बेहद गलत बात है'. तो दूसरे ने सिंगर को 'अनप्रोफेशनल' ही बता दिया. अन्य एक ने लिखा- 'भाई ये काम घर पर ही कर लेते'. कुछ लोगों ने सिंगर को सपोर्ट भी किया है. अरिजीत को सपोर्ट करते हुए एक ने लिखा- 'उन्होंने ऐसा इसलिए किया जिससे वह ठीक तरह से गिटार पर उंगलियां चला सकें', तो दूसरे ने लिखा- 'यह दुबई कॉन्सर्ट में हुआ था, मैं वहां मौजूद था, उन्हें गिटार बजाने में परेशानी हो रही थी, इसलिए उन्होंने ऐसा किया था.' 


आदित्य रॉय कपूर से ब्रेकअप की खबरों के बीच अनन्या पांडे ने शेयर की फोटो, चेहरे की हंसी है गायब