Arjun Kapoor Post: अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर 20 सेकंड का एक छोटा सा वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने 2024 के सफर को कैद किया. सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, 'मेरा 2024, 20 सेकंड में खत्म हो गया! हैप्पी न्यू ईयर 2025.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

20 सेकेंड में जीत ले गए दिल


वीडियो में कपूर के साल के अहम पलों की दिल को छू लेने वाली झलक दिखाई दी, जिसमें उन्होंने पर्सनल और प्रोफेशनस दोनों चीजों को शामिल किया. इसमें फिल्म की शूटिंग से लेकर दोस्तों और परिवार के साथ जश्न मनाने तक की झलक दिखी. पूरे साल की घटना को उन्होंने 20 सेकंड में में दिखा दी.


 



 


बहन के बर्थडे पर लुटाया था प्यार


अर्जुन कपूर सोशल मीडिया पर अक्सर एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर करते रहते हैं और इसी के जरिए फैंस से कनेक्ट रहते हैं. हालिया एक पोस्ट में एक्ट्रेस बहन अंशुला कपूर को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते नजर आए थे. अंशुला के 34वें जन्मदिन पर उन्होंने अपने साथ एक बचपन की तस्वीर शेयर करते हुए दिल को छू लेने वाले नोट के साथ प्यार लुटाया था. तस्वीर में अंशुला, अर्जुन के साथ उनकी दिवंगत मां मोना शौरी भी साथ नजर आई थीं.


विद्या बालन की वो सबसे बड़ी हिट फिल्म, बना दिया था रातों-रात स्टार, दोगुना की थी कमाई, तोड़े थे भर-भरके रिकॉर्ड



 


अर्जुन कपूर ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा था- 'एक ऐसे शख्स को जन्मदिन की शुभकामनाएं, जो स्ट्रॉबेरी मिल्कशेक पीते समय (सचमुच) मुझ पर नजर रखती है और उसकी नजर अगले गिलास पर रहती है! हमेशा तुम्हारे आस-पास रहना अच्छा लगता है, भले ही अब आप एक जेट-सेटर, ग्लोब-ट्रॉटर और एक कामकाजी वंडर वुमन हैं! हमेशा खुश रहो और हमेशा सही काम करो (यानी, अपनी छुट्टियों पर मेरे लिए खरीदारी करो)! ढेरों प्यार अंशुला कपूर.'


 



 


अर्जुन कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल दीवाली पर 1 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आए थे. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म में अर्जुन कपूर खलनायक (विलेन रावण) की भूमिका में थे. अर्जुन कपूर के साथ करीना कपूर खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह समेत अन्य कई सितारे थे. खास बात है कि इसमें सलमान खान कैमियो में थे.  


 


 


 


इनपुट-एजेंसी


 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.