Advertisement
trendingPhotos2582715
photoDetails1hindi

विद्या बालन की वो सबसे बड़ी हिट फिल्म, बना दिया था रातों-रात स्टार, दोगुना की थी कमाई, तोड़े थे भर-भरके रिकॉर्ड

Vidya Balan Biggest Hit: विद्या बालन को बॉलीवुड में 19 साल हो गए हैं. इन्होंने 'परिनीता' फिल्म से हिंदी सिनेमाजगत में डेब्यू किया था. जिसमें उनके साथ सैफ अली खान और संजय दत्त थे. इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस ने काफी उतार-चढ़ाव देखें. लेकिन अपनी एक्टिंग से ये साबित कर दिया था कि इनका सामना करना मामूली बात नहीं है. वैसे तो इन सालों में एक्ट्रेस की कई फिल्में हिट रहीं. विद्या बालन का 1 जनवरी को बर्थडे है. इस मौके पर हम आपको विद्या बालन के करियर की बिगेस्ट हिट फिल्म के बारे में बताते हैं.

विद्या बालन बर्थडे

1/5
विद्या बालन बर्थडे

ये बात तब की है जब विद्या की कई फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर मिक्स रिस्पांस मिला रहा था. उनकी 'लगे रहो मुन्ना भाई', 'गुरू', 'सलाम -ए-इश्क', 'एकलव्य' और 'हे बेबी' जैसी फिल्मों को पसंद किया जा रहा था. लेकिन उनके करियर को एक ऐसी फिल्म की जरूरत थी जो उनके करियर को बूस्ट कर दे.

2007 की वो डरावनी मूवी

2/5
2007 की वो डरावनी मूवी

ऐसी फिल्म विद्या बालन को साल 2007 में मिली. इस फिल्म ने उस साल बॉक्स ऑफिस पर सभी फिल्मों के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया था. इसमें विद्या के अलावा शाइनी आहूजा लीड रोल में थे.अब तो आप समझ ही गए होंगे कि ये फिल्म 'भूल भुलैया' है. इस फिल्म में विद्या और शाइनी के अलावा अक्षय कुमार भी थे जिन्होंने फिल्म के हिट होने में काफी अहम रोल निभाया था. 

 

विद्या की दिमागी हालत होती है खराब

3/5
विद्या की दिमागी हालत होती है खराब

इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था. इस साइकोलॉजिकल हॉरर कॉमेडी फिल्म में विद्या बालन ने अवनी का रोल निभाया था. जो फिल्म में सिद्धार्थ चतुर्वेदी का रोल निभाने वाले शाइनी आहूजा की बीवी बनी थीं. जबकि अक्षय कुमार डॉक्टर आदित्य थे. जिन्होंने फिल्म में विद्या की दिमागी हालत को ठीक किया था.

मंजुलिका ने खूब डराया

4/5
मंजुलिका ने खूब डराया

इस फिल्म की कहानी एक मंजुलिका के सामने से शुरू होती है. ये कमरा बंद रहता है लेकिन अवनी इस बंद कमरे में पहुंच जाती है. ये देखते ही उसके परिवार वाले नाराज होते हैं और कहते हैं कि अब शैतानी आत्मा किसी को नहीं छोडे़गी. इसके बाद महल में अजीब घटनाएं होने लगती है जिसके बाद शाइनी अपने डॉक्टर दोस्त अक्षय कुमार को बुलाता है.

 

होने लगती है घटनाएं

5/5
होने लगती है घटनाएं

इस फिल्म की कहानी एक मंजुलिका के सामने से शुरू होती है. ये कमरा बंद रहता है लेकिन अवनी इस बंद कमरे में पहुंच जाती है. ये देखते ही उसके परिवार वाले नाराज होते हैं और कहते हैं कि अब शैतानी आत्मा किसी को नहीं छोडे़गी. इसके बाद महल में अजीब घटनाएं होने लगती है जिसके बाद शाइनी अपने डॉक्टर दोस्त अक्षय कुमार को बुलाता है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़