अर्जुन कपूर ने दोस्त रणवीर सिंह को ऐसे किया बर्थडे विश, दिया ये खिताब
अर्जुन कपूर ने रणवीर को बिलेटेड हैप्पी बर्थडे विश करते हुए उन्हें इंडस्ट्री के `असली चॉकलेट बॉय` बताते हुए टैग किया है. अर्जुन ने सोमवार की रात अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज में चॉकलेट की एक शेयर करते हुए रणवीर को टैग किया है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने 6 जुलाई को अपना 34वां बर्थडे फैमिली और फ्रेंड्स के साथ सेलिब्रेट किया. फिल्म इंडस्ट्री ने इस मौके पर रणवीर को खूब प्यार और बधाई दी. वहीं रणवीर के सबसे अच्छे दोस्त और को-एक्टर रहे अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर रणवीर के लिए नोट लिखा है. अर्जुन कपूर ने रणवीर को एक नया खिताब दिया है और अपने स्टेट्स पर इसे शेयर करते हुए लिखा कि ऑरिजन चॉकलेट बॉय ऑफ हिंदी फिलम इंडस्ट्री.
अर्जुन कपूर ने रणवीर को बिलेटेड हैप्पी बर्थडे विश करते हुए उन्हें इंडस्ट्री के 'असली चॉकलेट बॉय' बताते हुए टैग किया है. अर्जुन ने सोमवार की रात अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज में चॉकलेट की एक शेयर करते हुए रणवीर को टैग किया है.
Viral Video : 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' की स्क्रीनिंग पर अर्जुन के साथ जमकर नाचे रणवीर
रणवीर, जो कि फिलहाल लंदन में अपनी फिल्म '83' की शूटिंग में व्यस्त हैं, 6 जुलाई को 34 के हो गए. उन्होंने अपनी पत्नी व अभिनेत्री दीपिका पादुकोण संग जन्मदिन मनाया. अर्जुन आने वाले समय में 'पानीपत' में नजर आएंगे, जिसके निर्देशक आशुतोष गोवारिकर हैं और इस फिल्म में संजय दत्त और कृति सैनन भी हैं.
बता दें कि पिछले दिनों अर्जुन कपूर की फिल्म 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' की स्पेशल स्क्रीनिंग में रणवीर ने अर्जुन और फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर के साथ खूब मस्ती भी की थी. अर्जुन और रणवीर को साथ में देख ऐसा लग रहा था जैसे कि वे दोनों फिल्म 'गुंडे' के पलों को दोबारा जी रहे हैं. अर्जुन की फिल्म 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है जिसे राज कुमार गुप्ता ने निर्देशित किया है.