Drugs Case: Arjun Rampal NCB के ऑफिस पहुंचे, Drugs Case में हो रही पूछताछ
Drugs Case: अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) की ड्रग्स केस (Drugs Case) की जांच के बीच में ही विदेश चले गए थे. जिसके बाद उन्होंने अपने वकील के जरिए 22 दिसंबर तक का वक्त मांग था.
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) महाराष्ट्र के मुंबई (Mumbai) में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) के ऑफिस पहुंच गए हैं. नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) ने ड्रग्स केस (Drugs Case) के सिलसिले में पूछताछ के लिए अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) को समन भेजा था.
बता दें कि नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) ने 16 दिसंबर को अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) को पूछताछ के लिए हाजिर होने के लिए समन भेजा था. लेकिन अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) एनसीबी ऑफिस नहीं पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने अपने वकील के जरिए 22 दिसंबर तक और वक्त देने की मांग की थी.
VIDEO
ये भी पढ़ें- दबंग गाने के सिंगर की पत्नी ने किया बड़ा खुलासा, बोलीं- पति करा रहा था धर्म परिवर्तन
इससे पहले खबर आई थी कि अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) एनसीबी (NCB) की जांच के बीच में ही विदेश चले गए. माना जा रहा था कि अर्जुन रामपाल एनसीबी की जांच से बचने के लिए देश छोड़कर चले गए. लेकिन बाद में खबर आई कि वो अपनी अपकमिंग फिल्म 'नेल पॉलिश' (Nail Polish) के काम से विदेश गए थे. हालांकि अब वो वापस आ चुके हैं.
गौरतलब है कि हाल ही में एनसीबी (NCB) ने करण जौहर को समन भेजा था. जिसके बाद एनसीबी (NCB) ड्रग्स केस (Drugs Case) में बॉलीवुड (Bollywood) के कई सितारों से पूछताछ कर चुकी है. इसमें करण जौहर, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, दीपिका पादुकोण, सपना पब्बी, रकुल प्रीत सिंह, अर्जुन रामपाल और उनकी प्रेमिका गैब्रिएला शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- Tax नहीं भरा तो घर के आगे डाल दिया कचरा, महिला को आया हार्ट अटैक; मौत
इससे पहले अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) ने पूछताछ के दौरान एनसीबी को बताया था कि उनका ड्रग्स से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने ये भी कहा था कि एनसीबी की टीम अच्छा काम कर रही है.
LIVE TV