Crime: मृतक महिला के परिजनों ने तेलंगाना (Telangana) की नारायणखेद नगर पालिका पर आरोप लगाया है कि घर के सामने कचरा फेंकने की वजह से महिला को गहरा सदमा लगा था. कचरा फेंकने की वजह से उनका बहुत अपमान हो गया था.
तेलंगाना (Telangana) के नारायणखेद जिले में एक महिला की हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई है. आरोप है कि नगर पालिका ने 15 दिसंबर को सिर्फ इस वजह से मृतक महिला के घर के सामने कूड़ा-कचरा फेंक दिया क्योंकि वो नगर पालिका का टैक्स नहीं भर पाई थी. मृतक महिला की उम्र 58 साल थी. 20 दिसंबर को महिला की हार्ट अटैक की वजह से मौत हुई.(सांकेतिक फोटो/साभार: रॉयटर्स)
जानकारी के मुताबिक, रविवार को मृतक महिला की हालत अचानक खराब हो गई. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. लेकिन इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.(सांकेतिक फोटो/साभार: रॉयटर्स)
मृतक महिला के परिजनों ने नारायणखेद नगर पालिका पर आरोप लगाया है कि घर के सामने कचरा फेंकने की वजह से महिला को गहरा सदमा लगा था. कचरा फेंकने की वजह से उनका बहुत अपमान हो गया था. वो बहुत परेशान थीं. नगर पालिका की वजह से ही उनकी मौत हुई है.(सांकेतिक फोटो/साभार: रॉयटर्स)
बता दें कि नारायणखेद नगर पालिका ने 15 दिसंबर को मृतक महिला के घर के सामने कूड़ा फेंकने के 2 दिन बाद उसे हटा लिया था. इस बीच ये भी जानकारी मिली है कि पीड़िता अस्थमा की मरीज थी.(सांकेतिक फोटो/साभार: रॉयटर्स)
हालांकि मृतक महिला के परिजनों ने अभी तक किसी के भी खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं की है. नारायणखेद के पुलिस अधिकारियों ने ये जानकारी दी.(सांकेतिक फोटो/साभार: रॉयटर्स)
ट्रेन्डिंग फोटोज़