Honey Singh on Beshara Rang Controversy: मशहूर बॉलीवुड सिंगर-रैपर यो यो हनी सिंह (Honey Singh) ने भी अब 'बेशर्म रंग' (Behsram Rang) गाने को लेकर हुए विवाद पर टिप्पणी की है. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि- 'लोग आजकल बहुत संवेदनशील हो गए हैं'. आपको बता दें कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)  की फिल्म 'पठान' (Pathaan)  का पहला गाना 'बेशर्म रंग' 12 दिसंबर को रिलीज किया गया था. उसी दिन से इस गाने को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल हो रहा है. गाने में दीपिका पादुकोण की ऑरेंज बिकनी (Deepika Padukoen Bikini Controversy) पर बवाल रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. इसके अलावा कुछ लोगों को एक्ट्रेस के डांस मूव्स से भी आपत्ति है. इतना ही नहीं 'पठान' के इस गाने ने कई राजनेताओं का भी गुस्सा खींचा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले ज्यादा सवतंत्रता थी


हनी सिंह ने बेशर्म रंग विवाद पर इंटरव्यू में कहा- 'पहले ज्यादा स्वतंत्रता थी. भले ही लोग कम पढ़े-लिखे थे लेकिन ज्यादा समझदार थे. तब लोग चीजों को सिर्फ मनोरंजन के रूप में लेते थे, इसलिए किसी भी बात को दिल पर नहीं लेते थे. रहमान सर का एक गाना था, 'रुकमणि रुक्मणी शादी के बाद क्या हुआ'. मैं तो इन गानों को सुनते-सुनते ही बड़ा हुआ हूं. लेकिन मैंने जब ऐसे गाने बनाए तो मुझे भी लोगों ने ट्रोल किया'. उन्होंने आगे कहा- 'पहले के लोग शायरी समझते थे और गानों को कभी गंदे रूप में नहीं देखते थे. आज तो कोई अगर 'चोली के पीछे क्या है' जैसे गाने बनाता है तो लोग उनके सिर पर बैठ जाएंगे'. 



 


दीपिका की बिकिनी पर हो रहा है बवाल


 


आपको बता दें कि पठान का गाना 'बेशर्म रंग' में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की सिजलिंग केमिस्ट्री जहां करोड़ों लोगों को बेहद पसंद आई तो वहीं कुछ लोगों ने गाने को वल्गर बता दिया. दीपिका के हॉट अंदाज ने गाने में हर किसी का ध्यान खींचा है. लेकिन गाने में दीपिका ने एक नारंगी बिकिनी पहनी है जिसपर हर तरफ बवाल हो रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि इस रंग का इस्तेमाल इस तरह के गाने में करने से लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंची है. हालांकि,  फिल्म की टीम ने इस पर अभी तक सीधे तौर पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. लेकिन एक प्रोग्राम में शाहरुख ने सोशल मीडिया पर फैली नेगेटिविटी को लेकर बात की थी. अब सोशल मीडिया पर तेजी से 'बॉयकॉट पठान' भी ट्रेंड कर रहा है. खैर, 'पठान' 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली है जिसमें दीपिका और शाहरुख के अलावा जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में हैं. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं