'समझौता करना पड़ता है...' कभी शादीशुदा प्रभु देवा के प्यार में दीवानी थीं नयनतारा, 2 साल ब्रेक पर बोलीं- मैं उस वक्त
Advertisement
trendingNow12555805

'समझौता करना पड़ता है...' कभी शादीशुदा प्रभु देवा के प्यार में दीवानी थीं नयनतारा, 2 साल ब्रेक पर बोलीं- मैं उस वक्त

Nayanthara ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी पर खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी लाइफ में एक ऐसा दौर आया था कि दो साल के लिए करियर को दांव पर लगा दिया था. इस बारे में एक्ट्रेस ने खुलकर बात की.

 

प्रभु देवा और नयनतारा

Nayanthara Prabhu Deva Affair: साउथ की 'लेडी सुपरस्टार' नयनतारा (Nayanthara) ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपनी जिंदगी के उस पन्ने के बारे में बात की जब वो प्रभु देवा के प्यार में गिरफ्त थीं. एक्ट्रेस प्रभु देवा के प्यार में इस कदर दीवानी थीं कि उन्होंने शादीशुदा प्रभु देवा के लिए साल 2011 में करियर को दांव पर लगा दिया था. ये ब्रेक दो साल का था. इसकी वजह का खुलासा भी एक्ट्रेस ने किया.

प्यार चाहिए था

नयनतारा ने प्रभु देवा संग अफेयर के बारे में द हॉलीवुड रिपोर्टर संग बातचीत में कई बातें बताईं. एक्ट्रेस ने कहा- 'मैं उस वक्त उस फेज में थीं कि प्यार के लिए कुछ भी क्रॉम्प्रोमाइज कर सकती  थी. क्योंकि मुझे अपनी लाइफ में प्यार चाहिए था. उस वक्त काफी यंग थी. नयनतारा ने कहा कि जिस तरह से इंडस्ट्री में आसपास लोगों के रिलेशनशिप चलते हुए देखे तो उसकी वजह से इस तरह का फैसला लिया.' 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by N A Y A N T H A R A (@nayanthara)

 

कहीं न कहीं समझौता करना होगा
नयनतारा ने इसे एक्सप्लेन करते हुए कहा- 'मैं इसे बुरा या कुछ भी नहीं कह रही हूं.  लेकिन इस तरह से मैंने इंडस्ट्री में लंबे वक्त तक देखा था. तो उस वक्त, मैंने सोचा कि यह ठीक है. मेरे अंदर की लड़की ने सच में सोचा कि अगर आपको अपने जीवन में प्यार की जरूरत है, तो आपको कहीं न कहीं समझौता करना होगा. आपको अपना सब कुछ देने की जरूरत है. अगर आपके पार्टनर को आपका कुछ करना पसंद नहीं है तो आपको सेक्रिफाइज कर देना चाहिए. उस समय प्यार के बारे में मेरी यही समझ थी.

 

'दूसरे काम के लिए वक्त ही नहीं मिल रहा...', प्रेग्नेंसी पर 37 साल की हीरोइन का जवाब, दूसरे धर्म में शादी करने पर हुई थीं ट्रोल

बदल गई जिंदगी
नयनतारा ने कहा कि 'उस रिश्ते की वजह से ही आज जो मैं हूं वो हूं. अगर वो रिश्ता नहीं होता तो मैं कुछ भी नहीं होती. मुझे उसी की वजह से कुछ बनने की ताकत मिली. वरना मैं नहीं समझ पाती कि मैं क्या कर पाने में सक्षम हूं. उसके बाद मैं एक अलग इंसान बन गई.'आपको बता दें, नयनतारा का प्रभु देवा से लंबे वक्त तक अफेयर तो चला लेकिन शादी नहीं हो पाई. प्रभु पहले से ही शादीशुदा थे. लंबे वक्त बाद दोनों का ब्रेकअप हुआ. नयनतारा ने विग्नेश शिवन से शादी की.

 

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

Trending news