भूल भुलैया 3 रिव्यू: हॉरर मस्त तो कॉमेडी सुस्त, कार्तिक आर्यन को विद्या-माधुरी ने बचाया, सेकंड हाफ में है सारा दम
Bhool Bhulaiyaa 3 Review: कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित , विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, राजपाल यादव, संजय मिश्रा, विजय राज जैसे सितारों से सजी फिल्म भूल भुलैया 3 रिलीज हो चुकी है. दिवाली के मौके पर थिएटर में कॉमेडी हॉरर फिल्म आई है. पढ़िए अनीस बज्मी की फिल्म भूल भुलैया 3 का रिव्यू.
फिल्म रिव्यू: भूल भुलैया 3
कास्ट: कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित , विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, राजपाल यादव, संजय मिश्रा, विजय राज आदि
डायरेक्टर: अनीस बज्मी
राइटर: आकाश कौशिक
रिलीज डेट: 1 नवंबर 2024
रेटिंग: 3/5
एक फिल्म मोटे तौर पर दो पार्ट में बंटी होती है. पहला इंटरवेल से पहले और दूसरा इसके बाद. अगर पहला पार्ट कमजोर हो तो मजा किरकिरा हो जाता है बेशक क्लाइमैक्स कितना भी अच्छा क्यों न हो. कुछ ऐसा ही हुआ है कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' के साथ. कार्तिक की फिल्म को बचाने के लिए इस बार विद्या बालन की एंट्री फिर से हुई है तो माधुरी दीक्षित का भी तड़का भी रंग लाया है. वैसे तो 'भूल भुलैया' फ्रेंचाइजी की जान मंजुलिका का किरदार रहा है. तीनों पार्ट इसी किरदार के इर्द-गिर्द है. मगर इस बार अनीस बज्मी ने नया तड़का लगाया है और इसी वजह से उनका क्लाइमैक्स कुछ अलग और अच्छा रहता है. कुल मिलाकर 'भूल भुलैया 3' जिस उबाउपन के साथ शुरू होती है वो अंत आते-आते खेल को पलटकर रख देती है.
कहानी की बात करें तो ये आपको 200 साल पहले ले जाती है. जहां पुर्नजन्म की कहानी को प्रजेंट से कनेक्ट किया गया है. पश्चिम बंगाल के एक राजा की ये स्टोरी है. लेकिन अब वो राजा नहीं रहे. डर के साय की वजह से उन्हें हवेली छोड़कर तबले में शिफ्ट होना पड़ गया है. मगर भूत प्रेत को भगाने वाले रूह बाबा की वजह से ये परिवार फिर से हवेली में लौट पाता है. लेकिन एक बार फिर मंजुलिका का डर और 200 साल पुरानी कहानी सामने आ जाती है. अब असली चुड़ैल कौन है, मंजुलिका से सच में डरने की जरूरत है या फिर कोई साया है. यही सवाल कार्तिक आर्यन की फिल्म में आप देखेंगे.
'भूल भुलैया 3' रिव्यू
इस बार भी आपको लगेगा कि कहानी मंजुलिका के इर्द-गिर्द घूम रही है. मगर इस बार मेकर्स ने एक बड़ा सस्पेंस दिया है जिसका अंदाजा आप पहला हाफ देखने के बाद भी नहीं लगा पाएंगे. डायरेक्टर अनीस बज्मी का 29 साल का एक्सपीरियंस है और यही अनुभव पर्दे पर भी दिखता है. 'वेलकम' बनाने वाले अनीस बज्मी ने एक खेल खराब कर दिया. जहां पहला हाफ उन्होंने पूरी तरह से कार्तिक आर्यन-तृप्ति डिमरी के कंधों पर छोड़ दिया. यहीं से चीजें खराब होने लगती है जो कि दूसरे हाफ में जाकर विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और राजपाल यादव जैसे सितारों ने जाकर संभाली है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि कार्तिक भी दूसरे ही पार्ट में जाकर संभलते दिखते हैं. मगर डायरेक्टर को राजपाल यादव से लेकर विजय वर्मा जैसे किरदारों का भरपूर इस्तेमाल करना चाहिए था. राजपाल तो अंत में हंसाने के मामले में हुक्म का इक्का भी निकलते हैं.
यहां देखिए Bhool Bhulaiyaa 3 का ट्रेलर
एक्टिंग
अभिनय की बात करें तो कार्तिक आर्यन एक बार फिर उसी स्वैग के साथ कॉमेडी अवतार में दिखते हैं. उन्हें देखते-देखते अक्षय कुमार की झलकियां भी दिमाग में तैरने लगती है. वहीं तृप्ति डिमरी का रोल समझ के परे लगता है. क्या उन्हें सिर्फ ग्लैमर तड़के के लिए डाला गया था या फिर कुछ और? उनके कॉस्ट्यूम भी फिल्म कॉन्सैप्ट से परे लगते हैं. शुरुआत में लगता है कि तृप्ति डिमरी का कुछ बड़ा कनेक्शन क्लाइमैक्स में जाकर देखने को मिलेगा लेकिन वो चीजें भी फुस्स हो जाती हैं. वहीं, कॉमेडी की बात करें तो आप जिस सीन पर सबसे ज्यादा हसेंगे वो होगा राजपाल यादव का सीन. जिनका इस्तेमाल भी डायरेक्टर ने बहुत कम किया. वहीं विद्या बालन और माधुरी तो इस फिल्म को बचाने में सबसे अहम भूमिका निभाती हैं. माधुरी पहली बार 'भूल भुलैया' फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनी हैं लेकिन वह इसमें जचती हैं.
'भूल भुलैया 3' देखें या नहीं
अब आते हैं राइटिंग पर, आकाश कौशिक ने इसकी कहानी लिखी है. मगर आधी फिल्म बिना किसी पंच के ही निकल जाती है. जो दो चार पंच थे भी तो वो दर्शकों को हंसाने में नाकामयाब रहते हैं. मगर जो हॉरर वाला पार्ट है वो बढ़िया लगता है. विजुअल वाइस भी फिल्म अच्छी है. डरावने सीन्स के लिए अच्छा वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है. कुल मिलाकर एक बार तो 'भूल भुलैया 3' देखनी बनती है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.