Bigg Boss 12: `हैप्पी क्लब` का हुआ खात्मा, करणवीर बोहरा ने जीता कैप्टैंसी टास्क
सुरभी राणा का गाना सुनकर इमोशनल हुआ `हैप्पी क्लब`, सबकी आंखों से बह निकले आंसू
नई दिल्ली: 'बिग बॉस' के घर में दिवाली की रंगत नजर आई तो वहीं त्योहार के मौके पर घरवालों की आंखों में आंसू भी नजर आए. आंसुओं की वजह कोई टास्क या कोई झगड़ा नहीं बल्कि सभी सदस्यों को घर की याद थी. सभी सेलीब्रिटीज अपनी-अपनी फैमिली को याद करते हुए रो पड़े. लेकिन शुक्रवार को जब घर में कैप्टैंसी टास्क हुआ तो एक बार फिर से सभी खेल को गंभीरता से लेते नजर आए.
सुरभी ने भड़काया दीपक को
सुरभी राणा ने दीपक से कहा कि श्रीसंत को उनपर इस तरह से चिल्लाना नहीं था. श्रीसंत को जो भी कहना था प्यार से भी कह सकते थे. दीपक भी सुरभी की बात पर कहते हैं कि आगे से वह कभी श्रीसंत पर भरोसा नहीं करेंगे और जितना हो सकेगा वह उनसे दूरी ही बनाए रहेंगे, दीपक ने कहा कि आगे से भी वह श्रीसंत से झगड़ा नहीं करेंगे.
श्रीसंत ने किया मेघा को सपोर्ट
श्रीसंत इस मौके को देखते हुए 'बिग बॉस मराठी' की विनर मेघा को बताते हैं कि वह कप्तान कार्य में उनका समर्थन करने जा रहे हैं. उनका कहना है कि वह इस समय दीपिका कक्कड़ का समर्थन नहीं करेंगे क्योंकि कप्तान की बात आने पर वह हमेशा करणवीर बोहरा का नाम लेती हैं.
दीपिका ने पढ़े टास्क के नियम
कप्तानी टास्क के लिए नियम पढ़े दीपिका कक्कड़ ने. वह प्रतिभागियों को बताती हैं कि गार्डन एरिया में चार स्कवेर एरिया बनाए गए हैं. सभी चार प्रतिभागियों को अपने हाथों में भरे हुए कटोरे के साथ प्रत्येक परिभाषित क्षेत्र के चारों ओर घूमना होगा. वह बताती हैं कि उन्हें अपने स्वयं के कटोरे की रक्षा करते समय अपने विरोधियों के कटोरे में पानी के स्तर को कम करने की कोशिश करनी है. जिसके लिए सभी प्रतिभागियों को रणनीतिक रूप से काम करना होगा. बजर बजने के बाद जिसका भी पानी कम होगा उसे टास्क से बाहर होना हो होगा.
कप्तानी टास्क तो रोमिल तुरंत ही मेघा के कटोरे पर हमला कर देते हैं. जिसके बाद वह सोमी के कटोरे को तोड़ देती है. गुस्से में सोमी हर किसी का पानी खाली कर देता है, इस हरकत के बाद ही थोड़ी देर के लिए गेम में एक डरावना सा ठहराव आता जाता है.
टास्क के दूसरे दौर में, रोमिल ने करणवीर के कटोरे को फेंक दिया लेकिन करणवीर ने दीपिका से एक बार फिर से सोचने की बात कही, क्योंकि उनके कटोरे में थोड़ा सा पानी बाकी था. जैसे ही वह उसे दौर में वापस आने की अनुमति देती है, करणवीर रोमिल के कटोरे को तोड़ देते हैं, जिसके बाद करणवीर के घर के कप्तान बनने की घोषणा हाती है.