नई दिल्ली: 'बिग बॉस' के घर में दिवाली की रंगत नजर आई तो वहीं त्योहार के मौके पर घरवालों की आंखों में आंसू भी नजर आए. आंसुओं की वजह कोई टास्क या कोई झगड़ा नहीं बल्कि सभी सदस्यों को घर की याद थी. सभी सेलीब्रिटीज अपनी-अपनी फैमिली को याद करते हुए रो पड़े. लेकिन शुक्रवार को जब घर में कैप्टैंसी टास्क हुआ तो एक बार फिर से सभी खेल को गंभीरता से लेते नजर आए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुरभी ने भड़काया दीपक को 
सुरभी राणा ने दीपक से कहा कि श्रीसंत को उनपर इस तरह से चिल्लाना नहीं था. श्रीसंत को जो भी कहना था प्यार से भी कह सकते थे. दीपक भी सुरभी की बात पर कहते हैं कि आगे से वह कभी श्रीसंत पर भरोसा नहीं करेंगे और जितना हो सकेगा वह उनसे दूरी ही बनाए रहेंगे, दीपक ने कहा कि आगे से भी वह श्रीसंत से झगड़ा नहीं करेंगे. 


सभी सदस्यों ने बनाई टास्क में रणनीति, फोटो साभार: ट्विटर @ColorsTV

श्रीसंत ने किया मेघा को सपोर्ट 
श्रीसंत इस मौके को देखते हुए 'बिग बॉस मराठी' की विनर मेघा को बताते हैं कि वह कप्तान कार्य में उनका समर्थन करने जा रहे हैं. उनका कहना है कि वह इस समय दीपिका कक्कड़ का समर्थन नहीं करेंगे क्योंकि कप्तान की बात आने पर वह हमेशा करणवीर बोहरा का नाम लेती हैं.


दीपिका ने पढ़े टास्क के नियम
कप्तानी टास्क के लिए नियम पढ़े दीपिका कक्कड़ ने. वह प्रतिभागियों को बताती हैं कि गार्डन एरिया में चार स्कवेर एरिया बनाए गए हैं. सभी चार प्रतिभागियों को अपने हाथों में भरे हुए कटोरे के साथ प्रत्येक परिभाषित क्षेत्र के चारों ओर घूमना होगा. वह बताती हैं कि उन्हें अपने स्वयं के कटोरे की रक्षा करते समय अपने विरोधियों के कटोरे में पानी के स्तर को कम करने की कोशिश करनी है. जिसके लिए सभी प्रतिभागियों को रणनीतिक रूप से काम करना होगा. बजर बजने के बाद जिसका भी पानी कम होगा उसे टास्क से बाहर होना हो होगा.


दीपिका कक्कड़ ने पढ़े नियम, फोटो साभार: ट्विटर @ColorsTV

कप्तानी टास्क तो रोमिल तुरंत ही मेघा के कटोरे पर हमला कर देते हैं. जिसके बाद वह सोमी के कटोरे को तोड़ देती है. गुस्से में सोमी हर किसी का पानी खाली कर देता है, इस हरकत के बाद ही थोड़ी देर के लिए गेम में एक डरावना सा ठहराव आता जाता है.


टास्क में हुआ जोरदार मुकाबला, फोटो साभार: ट्विटर @ColorsTV

टास्क के दूसरे दौर में, रोमिल ने करणवीर के कटोरे को फेंक दिया लेकिन करणवीर ने दीपिका से एक बार फिर से सोचने की बात कही, क्योंकि उनके कटोरे में थोड़ा सा पानी बाकी था.  जैसे ही वह उसे दौर में वापस आने की अनुमति देती है, करणवीर रोमिल के कटोरे को तोड़ देते हैं, जिसके बाद करणवीर के घर के कप्तान बनने की घोषणा हाती है. 


बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें