बिग बॉस के Ex कंटेस्टेंट एजाज खान, गैरकानूनी तौर पर ड्रग्स रखने के लिए हुए गिरफ्तार
एजाज को सोमवार देर रात नवी मुंबई के बेलापुर स्थित `के स्टार` होटल से पकड़ा है.
स्वाति नाईक, मुंबई: बिग बॉस के घर में सदस्य बने नजर आ चुके एक्टर एजाज खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं. एजाज को नवी मुंबई की एंटी नारकोटिक्स सेल नशीली दवाएं रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है. एजाज को सोमवार देर रात नवी मुंबई के बेलापुर स्थित 'के स्टार' होटल से पकड़ा है. पुलिस ने एजाज खान के पास से ECSTASY नाम की 8 गोलियां बरामद की हैं. इसके अलावा पुलिस ने उनके पास से 2 मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं. जानकारी के अनुसार एजाज को आज दोपहर 2 बजे कोर्ट मे पेश किया जाएगा.
बता दें कि एजाज खान अक्सर अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में आते रहे हैं. फिल्म 'पद्मावत' को लेकर हुए विवाद के समय भी एजाज खान करणी सेना के विरुद्ध बयानबाजी और खुद को दीपिका पादुकोण का बॉडीगार्ड बनाने की बात कर चुके हैं.
इसके पहले मॉडल ऐश्वर्या चौबे ने एजाज खान पर अश्लील मैसेज और तस्वीरें और भेजने का आरोप लगाया था. ऐश्वर्या ने वर्सोवा पुलिस थान में एजाज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में मॉडल ने कहा, 'यह कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं है. यह शिकायत एजाज खान को बेनकाब करने के लिए दी गई है.'