Ashwatthama Puts on Hold: शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने जहां एक ओर अपना मुंबई में नया फ्लैट 20 लाख रुपये महीना किराए पर चढ़ाया है तो वहीं अब ये खबर उनके लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. एक्टर इस वक्त 'देवरा' फिल्म में बिजी हैं तो वहीं अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि उनकी मचअवेटेड फिल्म अश्वथामा: द सागा' होल्ड पर चली गई है. इस रिपोर्ट में इसके पीछे की वजह का भी खुलासा हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बजट बना आफत
मिड डे की की रिपोर्ट के मुताबिक 'शाहिद कपूर की इस माइथोलॉजिकल फिल्म के बीच में मूवी का 500 करोड़ बजट आ गया है. इनसाइडर सूत्रों की मानें तो इस मूवी का बजट काफी ज्यादा है. फिल्म को लेकर मेकर्स का सोचना ऐसा है कि ये एक ऐसी मूवी बनें जो इंटरनेशनल एक्शन फिल्मों को टक्कर दे सके. इस फिल्म को कई देशों में शूट किया जाना था.'


 



हैदराबाद से पकड़ी गईं फरार साउथ एक्ट्रेस कस्तूरी शंकर, तेलुगु समुदाय के खिलाफ दिया था विवादित बयान


 


ये है सबसे बड़ी चुनौती
'लेकिन जैसे ही हमने लॉजिस्टिक्स पर काम करना शुरू किया और इंटरनेशनल जगहों पर शूटिंग की प्लानिंग की तो ये साफ हो गया कि बजट के भीतर फिल्म को शूट करना एक बड़ा चैलेंज है.'


 



अक्षय कुमार ने 'हेरा फेरी 3' पर दिया बड़ा अपडेट, बोले- हो सकता है कि हम लोग इसे...


इस साल ही हुआ था फिल्म का ऐलान
खास बात है कि शाहिद कपूर ने इस फिल्म का ऐलान इसी साल मार्च में किया था. सोशल मीडिया पर लिखा था- 'जब एक प्राचीन लीजेंड इस आधुनिक चमत्कार से मिलती है, तो अतीत और वर्तमान के टकराने से मिथ और वास्तविकता धुंधली हो जाएगी! यह अश्वत्थामा: द सागा कंटीन्यूज की कहानी है, अमर योद्धा जिसे आप मिस नहीं कर सकते.' ये कहानी महाभारत के अश्वथामा की है. जिनके बारे में ऐसा कहा जाता है कि वो आज भी हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर आखिरी बार 'तेरी आंखों में ऐसा उलझा जिया' में नजर लाए थे. इसमें इनके साथ कृति सेनन लीड रोल में थीं. फिल्म हिट हुई थी.


 


 


Latest News in Hindi Bollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.