Raj Kiran Mahtani Mysteriously Missing for 25 Years: बॉलीवुड में हर साल कई फिल्में बनती हैं और उनमें तमाम कलाकार काम करते हैं. कुछ फिल्में चलती हैं, कुछ फ्लॉप हो जाती हैं... उसी तरह कलाकारों का भी अपना-अपना सी होता है. आज हम आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है जिनमें 'कागज की नाव' (Kaagaz ki Nao), शिक्षा (Shikshaa), एक नया रिश्ता (Ek Naya Rishta), कर्ज (Karz) और अर्थ (Arth) जैसी कई फिल्मों के नाम शामिल हैं. क्या आप जानते हैं की 80 के दशक के ये फेमस एक्टर पिछले 25 साल से गायब (Karz Fame Actor Missing) हैं और आज भी उनके परिवार के सदस्य उनकी तलाश कर रहे हैं. इस एक्टर की बेटी हर साल उनके बर्थडे पर उन्हें याद करती हैं. आइए जानते हैं कि ये एक्टर कौन हैं और इनके साथ क्या हुआ है... 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले 25 साल से गायब है ये बॉलीवुड एक्टर


फिल्मों के नाम से अगर आप अबतक गेस नहीं कर पाए हैं कि हम यहां किसकी बात कर रहे हैं तो बता दें कि यहां एक्टर राज किरण (Raj Kiran) की बात हो रही है जिनका पूरा नाम राज किरण महतानी (Raj Kiran Mahtani) है. राज किरण के अचानक गायब हो जाने की बहुत थ्योरीज हैं- कुछ का कहना है कि वो कई साल से अमेरिका में रहते थे तो कुछ लोगों का कहना है कि राज किरण के फ्लॉप होते करियर ने उन्हें डिप्रेशन में भेज दिया जिसके बाद वो बायकुला मेंटल असाइलम में भेज दिए गए थे.  


हर साल बेटी उनके बर्थडे पर ऐसे करती है उन्हें याद


आपको बता दें कि राज किरण की बेटी ऋषिका महतानी (Raj Kiran Daughter Rishika Mahtani) पिछले कई सालों से अपने पिता को उनके बर्थडे पर याद करती हैं, उनकी फोटो शेयर करती हैं. कुछ समय पहले यह खबर भी आई थी कि राज किरण के कर्ज को-स्टार ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को राज किरण के भाई गोबिन्द महतानी ने बताया था कि वो यूएस में एक वैरागी की तरह जीवन जी रहे थे. इन खबरों का ऋषिका ने खंडन किया है और यह भी बताया है कि वो आज भी अपने पिता को ढूंढ रही हैं. 


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे