Actress miscarriage: इन एक्ट्रेस को भी झेलना पड़ा मिसकैरेज का दर्द, बच्चा होने से पहले हुई अनहोनी
Bollywood Actors Wife Miscarrage: बॉलीवुड में कुछ ऐसे सेलेब्स भी हैं जिनको पहला बच्चा होन से पहले ही मिसकैरेज का सामना करना पड़ा था....
Bollywood Celebs Miscarriage: किसी भी माता-पिता के लिए अपने बच्चे को खोने से बड़ा दुख और कोई भी नहीं है. बॉलीवुड में कई ऐसी सेलेब्स हैं जिनको miscarriage के दुख से गुजरना पड़ा है. आज हम आपको बताएंगे कि वो कौन सी सेलेब्रिटीज हैं जिनको मिसकैरेज का सामना करना पड़ा है.
काजोल
कोजोल को दो बार मिसकैरेज का सामना करना पड़ा था. कभी खुशी कभी गम की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस प्रग्नेंट थीं और फिल्म के हिट होने के बाद उनका मिसकैरेज हो गया था. इसके बाद भी एक बार काजोल को मिसकैरेज का दुख देखना पड़ा था. अपने दूसरे मिसकैरेज के बाद, काजोल और अजय के दो बच्चे युग और न्यासा हुए.
शिल्पा शेट्टी
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी पहली बार 2010 में प्रेग्नेंट हुई थीं. पहली बार होने के कारण एक्ट्रेस को कुछ परेशानियां हुईं जिसके बाद उन्हें मिसकैरेज का सामना करना पड़ा था. शिल्पा इतनी उदास हो गई थीं कि उन्हें लगा कि वो फिर कभी प्रेग्नेंट नहीं होंगी. आज उनके अब दो बच्चे समिशा और वियान हैं.
आमिर खान की वाइफ किरण राव
मिस्टर परफेक्शनिस्ट की वाइफ किरण भी इस दर्द से अछूती नहीं हैं. एक्टर ने बहुत कोशिश की इस अनहोनी को टाल सके पर इसके बावजूद भी उन्होंने अपने पहले बच्चे को मिसकैरेज के कारण खो दिया था.
शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान
आर्यन खान के जन्म से पहले गौरी खान को कई बार गर्भपात का सामना करना पड़ा था. आर्यन के होने के बाद गौरी खान ने बेटी सुहाना खान को जन्म दिया. शाहरुख खान तीसरी बार पिता सरोगेसी के थ्रू बने थे जिसके बाद उन्होंने AbRam का स्वागत किया.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं