Top 10 Bollywood Films : लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन तरस गईं, लेकिन इन फिल्मों के बिके सबसे ज्यादा टिकट
Bollywood Boycott Trend: कोरोना काल के बाद शुरू हुए बॉलीवुड फिल्मों के बायकॉट में ज्यादातर सिनेमाघर खाली पड़े हैं. फिल्में भी ऐसी नहीं आ रहीं कि दर्शकों को मजबूर कर दें. आइए जानते हैं वह टॉप 10 फिल्में जिनके टिकट आज तक सबसे ज्यादा बिके.
Bollywood Box Office: आमिर खान, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह से लेकर रणबीर कपूर तक इन दिनों सब फ्लॉप हैं. फिल्में भी खराब बनी हैं और बॉलीवुड के बायकॉट का ट्रेंड भी चल रहा है. नतीजा है कमजोर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन. कमाई का ग्राफ नीचे गिर रहा है. लेकिन इसी बॉलीवुड की ऐसी फिल्में आई हैं, जिन्हें देखने के लिए लंबी कतारें लगती थी. दोपहर का शो देखने आए लोग शाम का शो देखकर जाते थे. टिकट ब्लैक में बिकते थे. कोईमोई डॉट कॉम ने इस बारे में एक रिपोर्ट प्रकाशित है, जिसके मुताबिक कुछ फिल्मों के टिकट करोड़ों की संख्या में बिके हैं. ये हैं वो टॉप 10 बॉलीवुड फिल्में, जिनके टिकटों की बिक्री ने इतिहास बनाया.
1. शोले (Sholay, 1975)
हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे कामयाब और सबसे लोकप्रिय फिल्म है, शोले. फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, संजीव कुमार, अमजद खान, हेमा मालिनी और जया बच्चन के किरदार तो अहम थे ही, लेकिन इसके एक-एक चेहरे को उस दौर के लोग पहचानते है. फिल्म के 15 करोड़ से ज्यादा टिकट बिके थे.
2. मुगल-ए-आजम (Mughal-E-Azam, 1960)
के.आसिफ द्वारा निर्देशित इस फिल्म के 10 करोड़ से ज्यादा टिकट बिके थे. यह मुगल बादशाह अकबर, शहजादे सलीम और उनके दरबार की नर्तकी अनारकली की कहानी थी. दिलीप कुमार, मधुबाला और पृथ्वीराज कपूर की मुख्य भूमिकाएं थी. फिल्म ब्लैक एंड व्हाइट थी. 2004 में इसका कलर वर्जन तैयार किया गया.
3. मदर इंडिया (Mother India, 1957)
नर्गिस दत्त, सुनील दत्त, राजेंद्र कुमार तथा राज कुमार द्वारा अभिनीत यह क्लासिक फिल्म है. भारतीय फिल्मों के इतिहास में आज भी इसका मुकाबला नहीं. मदर इंडिया पहली भारतीय फिल्म थी, जो ऑस्कर अवार्ड के लिए बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेट हुई. फिल्म के भी 10 करोड़ से ज्यादा टिकिट बिके थे.
4. हम आपके हैं कौन (Hum Aapke Hain Kaun, 1994)
रोमांटिक फिल्मों में हम आपके हैं कौन को आज भी याद किया जाता है. 1994 में रिलीज हुई सलमान खान और माधुरी दीक्षित स्टारर इस फिल्म के 7 करोड़ चालीस लाख टिकिट बिके थे.
5. कुली (Coolie, 1983)
इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन के साथ हादसा हुआ था और वह मौत के मुंह में जाते-जाते बचे थे. उन दिनों वह लोकप्रियता के शिखर पर थे. स्वस्थ होने के बाद अमिताभ ने फिल्म पूरी की. यह रिलीज हुई और करीब सात करोड़ टिकट सिनेमाघरों में बिके.
6. मुकद्दर का सिकंदर (Muqaddar ka Sikandar, 1978)
सबसे ज्यादा टिकट बिक्री वाली फिल्मों की सूची मे यह अमिताभ की तीसरी फिल्म है. रेखा, विनोद खन्ना, राखी और अमजद खान भी इस शानदार फिल्म में थे. इसके छह करोड़ 70 लाख टिकट बिके.
7. अमर अकबर एंथोनी (Amar Akbar Anthony, 1977)
बचपन में बिछुड़ जाने वाले तीन भाइयों की इमोशनल कहानी ने लोगों को जमकर थियेटरों में खींचा. अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना और ऋषि कपूर स्टारर फिल्म निर्देशक मनमोहन देसाई की कुली के बाद थियेटरों में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म है. इसके छह करोड़ 20 लाख टिकट बिके.
8. क्रांति (Kranti, 1981)
अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने वाले देश प्रेमियों की कहानी कहती मनोज कुमार, दिलीप कुमार और हेमा मालिनी स्टारर क्रांति लगातार 67 हफ्तों तक सिनेमाघरों में चलती रही. एक थियेटर में इसके 96 दिन लगातार हाउसफुल शो रहे. फिल्म के छह करोड़ टिकट बिके.
9. बॉबी (Bobby, 1973)
यह ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया की पहली फिल्म थी. बॉक्स ऑफिस इस सुपर डुपर हिट फिल्म के 5 करोड़ तीस लाख टिकट बिके थे. निर्माता-निर्देशक राज कपूर को इस फिल्म ने उनकी आर्थिक कठिनाइयों से उबारा था.
10. गंगा जमुना (Ganga Jamuna, 1961)
दिलीप कुमार, संजीव कुमार और वैजयंती माला की यह फिल्म ऑलटाइम हिट है. इस फिल्म के लगभग 5 करोड़ 20 लाख टिकट सोल्ड आउट हुए थे.
--
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर