एक मिडिल क्लास कपल, जिनके घर के सपनों को बयां करती है ये कहानी, इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ने की थी अंधाधुंध कमाई
Bollywood Low Budget Hit Movie: एक आम परिवार जो कई सपने देखता, लेकिन उनको पूरा करने में काफी कुछ खोना और सहना पड़ा है. इन्हीं सपनों की कहानी बयां करती है सारा अली खान और विक्की कौशल की ये फिल्म, जिसने कम बजट में की थी, जबरदस्त कमाई की थी और दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स पाया था.
Zara Hatke Zara Bachke Budget and Collection: हिंदी सिनेमा में ऐसी कई फिल्में बनी हैं, जो मिडिल क्लास फैमिली की कहानी को बयां करती है. उनके सपनों के बारे में बताती हैं, जो वो हमेशा देखते हैं. कोई अपने घर का सपना देखता हैं तो कोई पैसे का तो कोई गाड़ी-बंगले का. ऐसी ही एक फिल्म पिछले साल 2 जून, 2023 को रिलीज हुई सारा अली खान (Sara Ali Khan) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' (Zara Hatke Zara Bachke) है.
'लुका छिपी' और 'मिमी' जैसी हिट फिल्मों के डायरेक्टर लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सारा अली और विक्की के अलावा इनामुलहक, शारिब हाशमी, आकाश खुराना, राकेश बेदी और सुष्मिता मुखर्जी जैसे कई कलाकार नजर आ रहे हैं. इस फिल्म को दर्शकों का खूब अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. सारा अली और विक्की की ये फिल्म एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म है, जिससे आप भी खुद को आसानी से कनेक्ट कर पाएंगे.
फिल्म का बजट और कमाई
फिल्म की कहानी बहुत सिंपल है, जिसमें एक मिडिल क्लास कपल होता है, जो एक जॉइंट फैमिली में रहते हैं, जो खुद का घर बनाना चाहते हैं. वहीं, अगर इस फिल्म के बजट और कमाई की बात करें तो मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसका कुल बजट 40 करोड़ बताया जाता है और इसने बॉक्स ऑफिस पर 116 करोड़ की कमाई की थी, जो वाकई बजट के मुकाबले काफी अच्छा आंकड़ा है.
क्या कहती है फिल्म की कहानी?
वहीं, अगर फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो ये कहानी इंदौर के दो कॉलेज लवर्स कपिल और सौम्या की है. कपिल एक जिम इंस्ट्रक्टर है और सौम्या कोचिंग इंस्टीट्यूट की टीचर. दोनों की शादी हो जाती है. दोनों एक बड़ी सी जॉइंट फैमिली में रहते हैं. ऐसे में सौम्या को अपना खुद का घर चाहिए, लेकिन कुछ भी करके दोनों अपना घर नहीं ले पाते और बात तलाक तक पहुंच जाती है. वो अपना घर ले पाते हैं या नहीं ये पूरी फिल्म इसी पर आधारित है.