Seema Sajdeh Age: बीते कुछ समय में बॉलीवुड जो तलाक हुए हैं, उनमें सीमा सजदेह और सोहेल खान का अलगाव चर्चित रहा है. खास बात यह है कि 1998 में दोनों ने लव मैरिज (Love Marriage) की थी. सोहेल खान बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) के छोटे भाई हैं और उन्होंने परिवार से बगावत करते हुए, घर से भागकर सीमा से शादी की थी. दोनों के परिवार में सब कुछ ठीक चल रहा था, मगर फिर स्थितियां बदली और दोनों अलग हो गए. सोहेल खान से अलगाव और तलाक पर अब सीमा ने एक पॉडकास्ट (Podcast) पर खुलकर बात की है. उन्होंने इन बातों को गलत बताया है कि वह सोहेल की जिंदगी में किसी अन्य महिला के आने से अलग हुईं या दोनों ने तलाक लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बच्चों का नुकसान
सीमा ने बताया कि उन्होंने 2022 में तलाक के लिए अर्जी दी थी. सोहेल और सीमा के दो बच्चे हैं, निर्वाण और योहान. पॉडकास्ट पर शिवानी पाउ के साथ बातचीत में सीमा ने खुलासा किया कि आखिर शादी के 24 साल बाद सोहेल से तलाक लेने का फैसला क्यों कियाॽ उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि इसका कारण कुछ अन्य महिलाएं हैं, लेकिन यह वजह नहीं थी. सीमा ने कहा कि जब दो लोग ऐसी स्थिति में होते हैं, जहां वे आपस में खुश नहीं हैं, जब लगातार लड़ाई होती है, तो इसका बच्चों पर बुरा असर होता है. समय इतनी तेज बीतता है कि आपको पता ही नहीं चलता कि इस खराब माहौल ने आपने कब अपने बच्चों को नुकसान पहुंचाया है. मां-बाप के झगड़ों में बच्चे भुगतते हैं. इसलिए मैंने सोच-समझकर सोहेल से अलग रहने का फैसला कर लिया था.


बेटा हुआ समझदार
सीमा ने कहा कि वह और सोहेल काफी सालों से अलग रह रहे थे. उन्होंने बताया कि उनका बेटा निर्वाण उन दिनों स्कूल जाता था. उसने कई बार इस संबंध में बातें की. लेकिन जब वह युनिवर्सिटी में चला गया तो उसने कहा कि मां, मैं अब समझदार हो गया हूं; आप अपने हिसाब से कोई फैसला ले सकती हैं. सीमा ने कहा कि बेटे की इस बात को सुनने के बाद ही मैंने फैसला किया कि तलाक लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि वास्तव में तलाक सिर्फ एक कागजी कार्रवाई थी. सोहेल से वह पहले ही अलग हो चुकी थीं. नेटफ्लिक्स के रीयलिटी शो फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में सीमा सजदेह को देखा जा सकता है. इसकी शूटिंग के दौरान वह सोहेल से अलगाव तथा तलाक की प्रक्रिया से गुजर रही थीं.