Kareena Kapoor and Alia Bhatt: मोस्ट कंट्रोवर्शियल चैट शो कॉफी विद करण का सीजन 8 खूब सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है. कॉफी विद करण 8 के चौथे एपिसोड में करीना कपूर खान और आलिया भट्ट बतौर गेस्ट नजर आने वाले हैं. चैट शो के नए प्रोमो वीडियो में करण जौहर (Karan Johar) अपनी बातों की तकनीक का इस्तेमाल करते हुए अमीषा पटेल और करीना कपूर (Kareena Kapoor) के कंट्रोवर्शियल झगड़े का जिक्र छेड़ते दिख रहे हैं. जिसके बाद आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपने मजाकिया अंदाज में करण के काउच को 'कंट्रोवर्शियल विद अ के' बताती हैं. फिर करण एक ऐसा शब्द कहते हैं जिसे सुनने के बाद करीना मुंह बनाते हुए रिएक्शन देती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाभी कहने पर चिढ़ीं करीना कपूर?


कॉफी विद करण 8 के लेटेस्ट एपिसोड प्रोमो में करण जौहर अपने स्टाइल में करीना और आलिया से पूछते हैं कौन जेठानी है और कौन ननद. जिसपर करीना कहती हैं, तुम्हें पता होना चाहिए तुमने K3G बनाई थी. प्रोमो वीडियो में फिर करण जौहर, आलिया से बात करते हुए कहते हैं 'तुम इन्हें भाभी...' बस इतना ही सुनते करीना कपूर मुंह बनाकर रिएक्ट करते हुए कहती हैं 'मैं किसी की भाभी नहीं हूं.' 



करीना-अमीषा के झगड़े का छिड़ा जिक्र


कॉफी विद करण सीजन 8 के नए प्रोमो में करण जौहर, करीना कपूर और अमीषा पटेल की लड़ाई की तरफ हिंट करते हैं. करण प्रोमो में करीना से गदर 2 की सक्सेस पार्टी मिस करने का जिक्र छेड़ते हैं. जिसपर करीना पहले मुंह फेरती हैं फिर कहती हैं- 'मैं इग्नोर कर रही हूं करण, जैसा तुम सब देख सकते हो.' बता दें, गदर 2 की रिलीज से पहले अमीषा पटेल ने एक इंटरव्यू दिया था, जहां एक्ट्रेस ने बताया था- 'उन्होंने (करीना कपूर ने) खुद कहो ना प्या है नहीं छोड़ी थी. बल्कि राकेश जी ने उन्हें बताया था कि कुछ डिफरेंस आने के बाद उन्होंने खुद करीना से फिल्म छोड़ने के लिए कहा था.'