Nargis Rekha Cat Fight: रेखा के इस रिश्ते के बारे में जान नरगिस ने उनपर उगली आग, बोलीं- ...वो चुड़ैल से कम नहीं है!
Sanjay Dutt की मां एक्ट्रेस नरगिस (Nargis) और रेखा (Rekha) में छत्तीस का आंकड़ा था और दोनों के बीच की इस दुश्मनी की वजह रेखा के एक अफेयर की खबरें थीं. यहां रेखा के किस अफेयर की बात हो रही है और नरगिस ने दुश्मनी में रेखा को क्या-क्या बुलाया है, आइए सबकुछ जानते हैं...
Rekha का नाम जितना अपने काम और फिल्मों के लिए सामने आता है, उतनी ही चर्चा उनकी लव लाइफ और अफेयर्स को लेकर भी होती है. रेखा आज भी मांग में जो सिंदूर लगाती हैं, वो किसके नाम का है, ये फैंस में चर्चा का विषय है. एक्ट्रेस के तमाम रिलेशनशिप्स और अफेयर्स में उनका सबसे फेमस अफेयर वो था जो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Rekha) के साथ था. क्या आप जानते हैं कि उनके ऐसे ही एक अफेयर की वजह से एक्ट्रेस नरगिस (Nargis) उनसे बहुत नाराज थीं और दुश्मनी में उन्होंने रेखा को 'चुड़ैल' तक बुलाया था. रेखा और नरगिस के बीच किस बात पर तलवारे खिंच गई थीं और नरगिस ने उन्हें क्या-क्या बोला, आइए सबकुछ जानते हैं...
Rekha के इस रिश्ते की वजह से Nargis ने उनपर उगली आग
आपको शायद इस बारे में जानकारी न हो कि नरगिस और रेखा के बीच की इस 'कैट फाइट' की वजह नरगिस के बेटे और एक्टर संजय दत्त थे. दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय दत्त और रेखा (Sanjay Dutt Rekha Affair) भी एक समय पर अपने रोमांस की वजह से सुर्खियों में थे। यह तक कहा जाता है कि उस समय रेखा संजय के नाम का सिंदूर लगाती थीं क्योंकि उन्होंने चुपके से एक्टर से शादी कर ली थी. संजय दत्त और रेखा की खबरों के बारे में जान नरगिस आग बबूला हो गई थीं.
नरगिस रेखा के लिए बोलीं- ...वो चुड़ैल से कम नहीं है!
बता दें कि इन अफेयर की खबरों और कथित कैट फाइट पर रेखा और संजय दत्त तो मौन रहे लेकिन संजय दत्त की मां ने मौका मिलते ही रेखा को बहुत कुछ सुनाया. 1976 में, एक इंटरव्यू में नरगिस ने रेखा के बारे में कहा- रेखा मर्दों को अपने जाल में फंसाना जानती हैं और इसलिए उन्हें अपनी जिंदगी में एक एक मजबूत आदमी की जरूरत है. नरगिस ने यह तक कह दिया कि कुछ लोगों की नजर में वो एक चुड़ैल से कम नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|