जयपुर/नई दिल्ली:  राजस्थान कांग्रेस की विधानसभा सूचियों में कई कद्दावर नेताओं का नाम गायब हैं. सुमेरपुर से कांग्रेस की टिकट की उम्मीद लगाए बैठीं पूर्व मंत्री बीना काक का टिकट भी पार्टी ने काट दिया. उनकी जगह रंजू रामावत पर भरोसा जताया गया है. बीना अपनी पार्टी के इस फैसले से बेहद नाराज नजर आईं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुमेरपुर विधानसभा से चार बार विधायक रह चुकीं बीना काक ने कहा, ''इंदिरा और राजीव गांधी के समय से ही मुझे सम्मान मिलता रहा है. मजबूत आधार के बावजूद टिकट कटने से मुझे और समर्थकों दोनों को निराशा हुई हैं. पार्टी ने 37 साल की तपस्या को दरकिनार किया है. अब कार्यकर्ताओं से बातचीत के बाद ही निर्णय लेंगे.''  


बता दें कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार में बीना काक 2008 से 2013 तक फॉरेस्ट, आर्ट एंड कल्चर और टूरिज्म मिनिस्टर रह चुकी हैं. उन्होंने 'मैंने प्यार क्यूं किया' और 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में एक्टर सलमान खान की मां का किरदार निभाया है. 


काक का सलमान से रिश्ता
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, '' सलमान खान पर जब जोधपुर में काला हिरण मारने का मुकदमा दर्ज हुआ था तो बीना काक ने एक्टर को बचाने में काफी मदद की थी. उन्हीं दिनों से सलमान खान और बीना काक के घरेलू रिश्ते हो गए हैं. अब सलमान हर खास मौके पर ऑनस्क्रीन मां बीना को बुलाना नहीं भूलते.


पनवेल फॉर्म हाउस में सलमान खान के परिवार के साथ मौजूद बीना काक.

अमृता को मानते हैं बहन
बीना काक की बेटी अमृता को सलमान खान अपनी बहन मानते हैं. अमृता की शादी में सलमान खान अपनी को-एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ पहुंचे थे. उन्होंने बारात की आगवानी भी की थी. सलमान ने ही अमृता को सिंगिंग की दुनिया में ब्रेक दिलवाया. आपको बता दें कि प्रोफेशनल सिंगर अमृता 'जस्ट चिल', 'अंख विच', 'तुझे अक्सा बीच घुमा दूं', 'लव मी', 'कैरेक्टर ढीला है' जैसे कई गाने गा चुकी हैं.


बीना काक के साथ सलमान खान और कैटरीना कैफ. (फोटो साभार: DNA)

किताब को लेकर हुआ था विवाद
पूर्व मंत्री और एक्ट्रेस बीना काक पिछले साल दिसंबर में अपनी किताब 'Silent Sentinels Of Ranthambhore' का सलमान खान से विमोचन करवाने को लेकर विवादों में आ गई थीं. बीजेपी का आरोप था कि हिरण शिकार मामले में फंसे सलमान से कांग्रेस नेत्री का किताब विमोचन कराना वन्य जीवों की भावनाओं का मजाक उडाना है. हालांकि, विरोध को नजरअंदाज कर सलमान खान  अपने पिता सलीम खान, मां सलमा के साथ सवाई माधोपुर पहुंचे और काक की किताब का विमाचन किया.