नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस जोया मोरानी (Zoa Morani) को हाल ही कोरोना वायरस (Coronavirus) यानी  Covid- 19 पॉजिटिव पाया गया.  जिसके बाद से वह हॉस्पिटल में एडिमिट हैं और इलाज ले रही हैं. लेकिन अब जोया मोरानी की एक ऐसी पोस्ट सामने आई  है जिसमें उन्होंने हॉस्पिटल स्टाफ की दिल खोलकर तारीफ तो की ही है साथ ही उनकी चिंता भी जताई है. इस सबके साथ ही जोया ने इस पोस्ट में अपने कोरोना के लक्षणों की आपबीती भी सुनाई है. अब जोया का ये पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल बीते दिनों सुपरस्टार शाहरुख खान के करीबी प्रोड्यूसर करीम मोरानी (Karim Morani) के परिवार पर उस समय मुसीबतों पर पहाड़ टूटा जब  उनकी बेटी शजा मोरानी (Shaza Morani) को कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाया गया. इसके बाद उनकी दूसरी बेटी जोया मोरानी (Zoa Morani) की रिपोर्ट भी पाजिटिव आई और बीते दिन बुधवार को खुद करीम भी इस बीमारी के शिकार पाए गए. लेकिन जहां करीम और शजा में तो Covid- 19 के लक्षण साफ नजर नहीं आ रहे थे लेकिन जोया में इन्हें साफ तौर पर देखा जा रहा था. अब हॉस्पिटल में इलाज ले रहीं जोया ने खुद इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए पूरी कहानी बताई है.



जोया मोरानी (Zoa Morani) ने अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, ''मेरे पिता, मेरी बहन और मैं कोरोना पॉजिटिव हैं. पापा और मेरी बहन को कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे. हालांकि मुझे हल्के लक्षण दिखे थे. मैं जल्द ही आपको अपना एक्सपीरियंस बताऊंगी ताकि लोगों को इस वायरस के बारे में सही तरीके से से पता चले. मुझे किसी फ्लू की तरह महसूस हुआ, थोड़ी सी परेशानी चेस्ट में भी थी. जिसे आसानी से झेला जा सकता है अगर कोई रेस्ट करे... प्राणायम और गर्म पानी से मुझे काफी फायदा पहुंच रहा है. मैं उम्मीद कर रही हूं कि मैं जल्द ही घर वापस जा सकूं.''


लेकिन अपने इस अनुभव के साथ जोया ने पोस्ट के कैप्शन में अस्पताल कर्मचारियों को लेकर दिल की बात लिखी. उन्होंने लिखा, ''यहां के डॉक्टर्स, नर्सेस और हॉस्पिटल के बाकी स्टाफ हमारा अच्छे से देखभाल कर रहे हैं. इनकी तारीफ जितनी करो कम है. मैं देख रही हूं कि वे अपने प्रोटेक्टिव सूट्स में बिल्कुल भी कंफर्टेबल नहीं हैं, लेकिन इसके बावजूद वे लगातार काम कर रहे हैं. हमारा इलाज कर रहे हैं. ये लोग असली हीरो हैं'.


इसके अलावा यहां जोया ने अपना इलाज कर रहे डॉक्टर सौरभ का अलग से शुक्रिया करते हुए लिखा है, 'मैं डॉ सौरभ की बेहद शुक्रगुजार हूं. मेरे डॉक्टर बहुत स्वीट हैं, वे जोक्स सुनाते रहते हैं और कोशिश करते हैं कि मुझे अच्छा फील हो सके'.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें