Aamir Khan की फिल्म `लाल सिंह चड्ढा` में कोरोना ने मारी एंट्री, ऐसी होगी फिल्म
आमिर खान की फिल्म `लाल सिंह चड्ढा` में कोरोना वायरस ने एन्ट्री मार ली है. जानिए क्या होंगे कहानी में बदलाव
नई दिल्ली: एक तरफ पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) कोहराम मचाया है, लाखो करोड़ों के नुकसान हुआ है, वही दुसरी तरफ आमिर खान (Aamir Khan) कोरोना वायरस से फायदा कमाने को मूड में हैं. हाल ही में ऐसी खबरें आने लगी कि, आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में कोरोना वायरस ने एन्ट्री मार ली है.
हमारी सहयोगी वेबसाइट Bollywoodlife.com की मानें तो ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) में कोरोना वायरस को शामिल करने की सोच रहे हैं. उनकी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' आजादी से लेकर अब तक का सफर स्क्रीन पर पेश करेगी, जिसमें वो कोरोना वायरस को शामिल करने की सोच रहे हैं.
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि, 'फिल्म लाल सिंह चड्ढा में आजादी के बाद का हर एक बड़ा इवेंट शामिल किया जाएगा, जिसकी कहानी कोरोना वायरस के बिना पूरी नहीं हो सकती है. कोरोना वायरस के कारण फिल्म की शूटिंग रुक गई थी, जिस दौरान मेकर्स ने इस वायरस को फिल्म में शामिल करने का मन बनाया है. अब आमिर खान कहानी में कुछ बदलाव करने की सोच रहे हैं.' सिर्फ इतना ही नहीं आमिर खान देश के सबसे विवादित इवेंट बाबरी मस्जिद विध्वंस को भी अपनी फिल्म में शामिल करेंगे.