Deepika Padukone Upcoming Film: इन दिनों हॉलीवुड में लेखकों की हड़ताल (Hollywood Writers Strike) चल रही है. इस हड़ताल को वहां एक्टरों और डायरेक्टरों का भी समर्थन मिल रहा है. नतीजा यह कि हर तरह से काम बंद पड़ा है. यहां तक कि आने वाली फिल्मों को एक्टर प्रमोट भी नहीं कर रहे हैं. लेकिन इस हड़ताल का बॉलीवुड (Bollywood) में काम करने वाली दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का क्या संबंध है, जिसका असर उनकी आने वाली फिल्म प्रोजेक्ट के प्रमोशन पर भी दिख रहा है. असल में दीपिका स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड-अमेरिकन फेडरेशन ऑफ टेलीविजन एंड रेडियो आर्टिस्ट्स (एसएजी-एएफटीआरए) की सदस्य हैं. इस गिल्ड के सदस्य लेखकों के समर्थन में अपनी ही फिल्मों को प्रमोट नहीं कर रहे हैं. ऐसे में दीपिका भी प्रोजेक्ट के से जुड़े एक प्रमोशन प्रोग्राम में हिस्सा नहीं पा रही हैं. यह प्रोग्राम कल 20 जुलाई को अमेरिका में हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

होंगे बड़े अनाउंसमेंट
असल में प्रोजेक्ट के के निर्माता और स्टार कास्ट अमेरिका के सैन डिएगो कॉमिक-कॉन में अपनी फिल्म की पहली झलक का प्रीमियर करने के लिए तैयार हैं. इस समारोह में 20 जुलाई को, प्रभास (Prabhas) स्टारर फिल्म की टीम दिस इज प्रोजेक्ट के: फर्स्ट ग्लिम्प्स ऑफ इंडियाज माइथो टाइटल से मंच पर बातचीत करते हुए, फिल्म को प्रमोट करेगी.  साथ ही यहां मंच पर बताया जाएगा कि फिल्म का असली नाम, टीजर, ट्रेलर और रिलीज की डेट क्या होगी. इस फिल्म के लीड कलाकारों में शामिल दीपिका हॉलीवुड गिल्ड से जुड़ी होने के कारण इस प्रोग्राम में हिस्सा नहीं लेंगी. हॉलीवुड के इतिहास में यह दूसरा मौका है, जब तमाम एक्टर फिल्म राइटरों के साथ हड़ताल में शामिल हुए हैं.


प्रियंका ने भी दिया साथ
इस हड़ताल की शर्तों के अनुसार गिल्ड के सदस्य हड़ताल जारी रहने तक किसी फिल्म के प्रीमियर में शामिल नहीं होंगे. अपनी फिल्मों के लिए इंटरव्यू नहीं देंगे. किसी अवार्ड प्रोग्राम में नहीं जाएंगे. किसी फिल्म समारोहों में भाग नहीं लेंगे. यहां तक कि वे अपने सोशल मीडिया पर भी फिल्म को प्रमोट नहीं करेंगे. राइटर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका (डब्ल्यूजीए) के 11,000 से ज्यादा सदस्यों ने मई में हड़ताल शुरू की थी. वे लेखकों को मिलने वाली रकम बढ़ाए जाने की मांग कर रहे हैं. साथ ही उनकी कुछ और भी शर्तें हैं. दीपिका पादुकोण से पहले, प्रियंका चोपड़ा जोनास (Priyanka Chopra) ने भी इस हड़ताल को अपना समर्थन दिया था.