नई दिल्ली: दीपिका पादुकोण 5 जनवरी को अपना 33वां जन्मदिन मनाया. रणवीर सिंह के साथ शादी के बाद यह उनका पहला जन्मदिन है, ख़ास तो होगा ही. इसीलिए इसे और ख़ास बनाने के लिए दीपिका ने अपने फ़ैंस को एक तोहफ़ा दिया है. अपने बर्थडे पर दीपिका ने वेबसाइट लांच की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वर्ष 2018 में 'पद्मावत' की रिलीज और रणवीर सिंह से शादी के बाद शनिवार को 33 साल की हुईं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपनी वेबसाइट के लॉन्च की घोषणा की. एक दिन पहले दीपिका ने इंस्टाग्राम पर 'जल्द ही कुछ बहुत रोमांचक सामने आने वाला है' पोस्ट कर अपने प्रशंसकों की उत्सुकता बढ़ा दी थी.



जैसे ही इंतजार की घड़ियां समाप्त हुई दीपिका ने वेबसाइट को लॉन्च किया और शीर्षक दिया, 'यहां मैं अपनी वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू डॉट दीपिका पादुकोण डॉट कॉम प्रस्तुत कर रही हूं. लव दीपिका.'


पोस्ट में एक क्यूआर कोड दिया गया है, जो यूजर को सीधा वेबसाइट पर ले जाता है, जो दीपिका के करियर के बारे में जानकारी देता है.


वेबसाइट दीपिका द्वारा अर्जित उपलब्धियों व पुरस्कारों के बारे में बताती है. इसके अलावा लिव लव लॉफ पर जानकारी देती है. यह एक संस्था है, जो मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता फैलाती है, जिसका दीपिका समर्थन कर रही हैं.



रणवीर से शादी के बाद दीपिका का यह पहला जन्मदिन है. रणवीर और दीपिका ने नवंबर माह में इटली के लेक कोमो में शादी रचाई थी. 


पिछले साल, दीपिका ने यह भी घोषणा की थी कि वह 'छपाक' के साथ निर्माता बनने जा रही हैं. जिसमें वह तेजाब हमले की एक पीड़िता की भूमिका में दिखेंगी.


दीपिका को उनके जन्मदिन के खास दिन माधुरी दीक्षित नेने, प्रीति जिंटा और मनीष मल्होत्रा जैसे दिग्गजों ने बधाई दी है.


इनपुट आईएएनएस से भी


बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें