कभी खाया है दीपिका पादुकोण डोसा और पराठा थाली! यहां मेन्यू में है ये स्पेशल डिश
topStories1hindi485002

कभी खाया है दीपिका पादुकोण डोसा और पराठा थाली! यहां मेन्यू में है ये स्पेशल डिश

आपने अब तक सेलीब्रेटीज के नाम के फैन पेज, ग्रुप या ज्यादा से ज्यादा दुकानें देखीं होंगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दीपिका पादुकोण के नाम पर थाली और डोसा भी काफी चर्चित हो रहा है... 

कभी खाया है दीपिका पादुकोण डोसा और पराठा थाली! यहां मेन्यू में है ये स्पेशल डिश

नई दिल्ली: हाल ही में रणवीर सिंह से शादी के बाद एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण काफी सुर्खियों में छाई रहीं. लेकिन अब दीपिका ऐसी बात के लिए सुर्खियों में छाईं हैं जिसके बारे में कभी उन्होंने सोचा भी न होगा. दीपिका के फैंस पूरी दुनिया में हैं, उनके नाम पर जमाने भर में फैंस क्लब भी हैं. लेकिन अब दीपिका पादुकोण के नाम पर थाली और डोसा भी सामने आ चुका है. चौंक गए न! तो आइए जानते हैं कि कहां है दीपिका की दीवानगी का यह आलम...


लाइव टीवी

Trending news