नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और एक्टर रणवीर सिंह के साथ होने की अफवाहें और फिर दोनों के शादी के बंधन में बंधने की अफवाहें भी कई बार सामने आई हैं. हालांकि, इस बार हम किसी भी ऐसी खबर की बात नहीं कर रहे हैं जिसकी अब तक कोई पुष्टि न हुई हो बल्कि सबूत के साथ आपको दिखाएंगे कि किस तरह से दीपिका ने रणवीर को अपना कहा. दरअसल, रणवीर सिंह ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर अपलोड की है. इस तस्वीर में वह हमेशा की तरह काफी स्मार्ट लग रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रणवीर के फैन्स उनकी इस तस्वीर को सिर्फ पसंद ही नहीं बल्कि कमेंट्स भी कर रहे हैं. रणवीर की इस तस्वीर को 1,579,405 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और तस्वीर पर कई फैन्स कमेंट कर रहे हैं. इसी बीच दीपिका पादुकोण ने भी सबके बीच एक कमेंट करते हुए रणवीर को अपना बता दिया. दीपिका के इस कमेंट को देख रणवीर और उनके फैन्स काफी खुश होंगे. भले ही आज तक दीपिका और रणवीर द्वारा अपने रिश्ते पर कोई मोहर न लगाई हो लेकिन दोनों अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपना प्यार जाहिर करते रहते हैं. 



गौरतलब है कि पिछले कुछ वक्त से रणवीर और दीपिका की शादी को लेकर लगातार कई खबरें सुर्खियों में आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों इस साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं हालांकि, अब तक दोनों की तरफ से इन खबरों की कोई पुष्टि नहीं की गई है. 



आपको बता दें, दीपिका और रणवीर आखिरी बार फिल्म पद्मावत में एक साथ नजर आए थे. इस फिल्म में दीपिका रानी पद्मावती की भूमिका में और रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में दिखाई दिए थे. फिल्म में दोनों की एक्टिंग को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था. 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें