परिवार के सदस्य की तरह है धर्मेंद्र का ये 23 साल पुराना जबरा फैन, अब साथ में मना रहे हैं छुट्टियां
बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने अपने जबरा फैन के साथ एक फोटो पोस्ट की है. साथ ही बताया कि वह कैसे दोस्त बने और आजतक ये दोस्ती कैसे कायम है. चलिए दिखाते हैं एक्टर का ये लेटेस्ट पोस्ट.
बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र चमक-धमक की दुनिया से थोड़ा दूर रहते हैं. उन्हें अपनी साधारण लाइफ बहुत पसंद है. साथ साथ वह अपनी जिंदगी का हर अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. इस बार धर्मेंद्र ने अपने जबरा फैन से रूबरू करवाया है. ऐसा फैन जो 23 साल से उनका कट्टर फैन है. उनसे एक्टर की मुलाकात हुई. इसी का पोस्ट एक्टर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि वह वर्तमान में अपने एक 'कट्टर' प्रशंसक के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. पोस्ट के साथ 'शोले' स्टार ने लिखा 'दोस्तों, 23 साल पहले अरुण सोफ्ता नाम का ये कट्टर फैन मिला था, प्यार बढ़ता गया, बढ़ता गया और आज हम एक परिवार हो चुके हैं. अरुण एक प्यारे और बहुत खुशमिजाज इंसान हैं. मैं उनके साथ अपनी छुट्टियों का आनंद ले रहा हूं.
धर्मेंद्र की फैन के साथ फोटो
बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसक से दोस्त बने अरुण सोफ्ता के साथ एक तस्वीर भी शेयर की. तस्वीर में दोनों कैमरे की ओर देख मुस्कुराते नजर आ रहे हैं.
धर्मेंद्र का फिल्मों का सफर
1960 के दशक में 'आई मिलन की बेला', 'फूल और पत्थर', 'आए दिन बहार के', 'आंखें', 'शिकार', 'आया सावन झूम के', 'जीवन मृत्यु', 'मेरा गांव मेरा देश', 'सीता और गीता', 'राजा जानी', 'जुगनू', 'यादों की' जैसी फिल्मों से लोकप्रियता हासिल की. इसके साथ ही धर्मेंद्र की लिस्ट में 'बारात', 'दोस्त', 'शोले', 'हुकूमत', 'आग ही आग', 'द बर्निंग ट्रेन' जैसी फिल्में भी शामिल हैं.
लेटेस्ट फिल्में
उनकी हालिया फिल्म की बात करें तो वह रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, शबाना आजमी और जया बच्चन स्टारर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' और शाहिद कपूर-कृति सेनन, डिंपल कपाड़िया की फिल्म 'तेरी बातों में उलझा जिया' जैसी फिल्मों में देखा गया था.
धर्मेंद्र की आने वाली फिल्में
धर्मेंद्र की झोली में कई प्रोजेक्ट्स हैं. धर्मेंद्र जल्द ही 'इक्कीस' में श्रीराम राघवन की फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म में उनके साथ अगस्त्य नंदा हैं. आगामी फिल्म 'इक्कीस' 1971 के युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह फिल्म सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है.
इनपुट: एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.