Dia Mirza Bridal Look: इस जोड़े में दीया लेंगी सात फेरे, लग रहीं परी की तरह खूबसूरत
Dia Mirza Bridal Look: दीया मिर्जा (Dia Mirza) की आज शादी है. शादी से पहले कुछ फोटोज और वीडियोज सामने आए हैं. एक्ट्रेस दिया मिर्जा का ब्राइडल लुक भी सामने आ गया है. वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
नई दिल्ली: दीया मिर्जा (Dia Mirza) के घर आज शादी की शहनाई बजने जा रही है. वे जल्द ही बिजनेसमैन वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी. शादी की तौयारियों की फोटोज सामने आईं. इसी बीच अब दीया का ब्राइडल लुक सामने आ गया है. दीया अपने ब्राइडल लुक में काफी हसीन लग रही हैं. एक्ट्रेस का ये ब्राइडल लुक एकदम परफेक्ट लग रहा है. एक्टेरस काफी खूबसूरत लग रही हैं.
शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. दीया (Dia Mirza) के साथ ही वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) बैठे नजर आ रहे हैं. दोनों ही साथ में एक दूसरे को कॉम्प्लीमेंट कर रहे हैं. वैभव ने व्हाइट शेरवानी के साथ क्रीम पगड़ी कैरी की है. अब से बस कुछ ही देर में दोनों एक दूसरे के हो जाएंगे.
दीया ने कैरी किया रेड जोड़ा
दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने रेड जोड़ा पहना है. वे रेड जरी वर्क वाली साड़ी पहने नजर आ रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने रेड चुन्नी सर पर ले रखी है. इसके साथ ही दीया ने कॉन्ट्रास्ट ज्वैलरी कैरी की हैं. मिनिमल ज्वैलरी के साथ दिया का पूरा आउटफिट एक परफेक्ट ब्राइड अटायर लग रहा है. हर दुल्हन एक्ट्रेस की तरह अपनी वेडिंग पर जरूर तैयार होना चाहेगी. दीया ने काफी सटल मेकअप किया है.
जुते के साथ सामने आई थी अदिति राव की फोटो
इससे पहले अदिति राव हैदरी की एक फोटो सामने आई थी, जिसमें वे वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) के जूते लिए नजर आ रही थीं. अदिति वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) के परिवार की ओर से आई हैं. फोटो देख कर लग रहा है कि अदिति वैभव के जूते को गर्ल गैंग से बचाने की तैयारी में हैं.
इससे पहले दिया के मेहंदी लगे हाथों की फोटो सामने आई थी. इसके साथ ही वेडिंग वेन्यू की भी फोटोज और वीडियोज सामने आए थे. बता दें, दीया की शादी एक प्राइवेट सेरेमनी है. इसमें उनके करीबी ही पहुंचने वाले हैं. दोनों ही पक्षों की ओर से लिमिटेड गेस्ट शादी में आएंगे.
कौन हैं वैभव रेखी ?
रिपोर्ट्स के मुताबिक वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) एक सफल बिजनेसमैन हैं. वह बांद्रा के पाली हिल में रहते हैं. दीया (Dia Mirza) की तरह ही उनका भी तलाक हो चुका है और वह एक बेटी के पिता हैं. वैभव (Vaibhav Rekhi) ने पहली शादी योगा इंस्ट्रक्टर सुनैना रेखी (Sunaina Rekhi) से की थी. खबरों की मानें तो वैभव (Vaibhav Rekhi) और दीया (Dia Mirza) के बीच लॉकडाउन के दौरान नजदीकियां बढ़ी थीं. दोनों को साथ में काफी वक्त बिताने का मौका मिला था. अब हाल ही में विरल भियानी ने दीया (Dia Mirza) की इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए बता दीया (Dia Mirza) है कि वो जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं.
ये भी पढ़ें: Dia Mirza के हाथों में रची Vaibhav Rekhi के नाम की मेहंदी, यहां देखें शादी की तैयारियां