Noida School Time Change: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में स्कूली बच्चों के लिए खुशखबरी सामने आई है. जहां डीएम ने शीत लहर को ध्यान में रखते हुए सरकारी और प्राइवेट स्कूलों का टाइम बदलने का फैसला लिया है. पढ़िए पूरी खबर
Trending Photos
Noida New School Time: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में स्कूली बच्चों के लिए खुशखबरी सामने आई है. जहां डीएम ने शीत लहर को ध्यान में रखते हुए सरकारी और प्राइवेट स्कूलों का टाइम बदलने का फैसला लिया है. यह फैसला मंगलवार सुबह से पूरे जिले में लागू हो गया है. अब से सुबह स्कलू खुलने का समय 9 बजे हो जाएगा. इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने सोमवार को सभी बोर्ड के प्रधानाचार्यों को पत्र भेजा है. आपको बता दें कि यह फैसला सर्दी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लिया गया है.
डीएम ने जारी किए आदेश
जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) ने बताया कि स्कूलों के समय में बदलाव के लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने आदेश जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से सर्दी बढ़ने के कारण और आने वाले दिनों में शीतलहर के प्रभाव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
सभी स्कूलों को करना होगा पालन
इस बदलाव का पालन सभी स्कूलों को करना होगा. जिले में वह स्कूल चाहे यूपी बोर्ड (UP Board), सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board), आईएसई बोर्ड (ISE Board), या आईबी बोर्ड (IB Board) के तहत संचालित हों. जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सभी स्कूलों के जिम्मेदारों को पत्र भेजा गया है.
हो सकती है कार्रवाई
इसके साथ ही अगर किसी विद्यालय ने इस आदेश का पालन नहीं किया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. डीआईओएस ने कहा कि जब तक कोई और आदेश नहीं दिया जाता. तब तक सभी विद्यालय सुबह 9 बजे से ही खुलेंगे.
और पढ़ें - यूपी के अमीर प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन का मौका, ऐसे फटाफट करें ऑनलाइन आवेदन
और पढ़ें - नोएडा-गाजियाबाद में स्कूल खोलने पर बड़ा फैसला, जिला प्रशासन ने जारी किए निर्देश
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Noida News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!