मदर टेरेसा पर बनने जा रही है फिल्म, देश-विदेश के कलाकार आएंगे नजर
नोबेल पुरस्कार विजेता मदर टेरेसा पर सोमवार को एक आधिकारिक बायोपिक की घोषणा की गई.
नई दिल्ली : नोबेल पुरस्कार विजेता मदर टेरेसा पर सोमवार को एक आधिकारिक बायोपिक की घोषणा की गई. सीमा उपाध्याय द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय कलाकार नजर आएंगे. इसका निर्माण प्रदीप शर्मा, नितिन मनमोहन, गिरीश जौहर और प्राची मनमोहन करेंगे.
निमार्ताओं ने मिशनरीज ऑफ चैरिटी की वर्तमान सुपीरियर जनरल सिस्टर प्रेमा मैरी पियरिक और कोलकाता में सिस्टर लिन से इस परियोजना के लिए उनका आशीर्वाद लेने के लिए मुलाकात की थी.
सानिया मिर्जा की जिंदगी पर बनेगी फिल्म, भारतीय टेनिस सनसनी ने बायोपिक के लिए किया करार
सीमा ने एक बयान में कहा कि हमने कोलकाता में मिशनरीज ऑफ चैरिटी का दौरा किया और यह अनुभव शानदार था. निर्माता दिवगंत मदर टेरेसा पर एक फिल्म को लेकर काफी खुश हैं जो अपने धर्मार्थ कार्यो के लिए आज भी पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं. फिल्म निर्माता 2020 तक फिल्म रिलीज की उम्मीद कर रहे हैं.