नई दिल्ली: पूरा देश दशहरा (Dussehra) या विजय दशमी के शुभ अवसर का जश्न मना रहा है, बॉलीवुड हस्तियों ने भी इस मौके पर अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए लोगों को शुभकामनाएं दी हैं. ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन, माधुरी दीक्षित, अजय देवगन, काजोल, और काजोल जैसी कई सेलेब्रिटीज ने अपने प्रशंसकों को हार्दिक बधाई दी. आइए देखते हैं किसने क्या कहा...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐश्वर्या ने अपने पोस्ट में, 'कर्म' के बारे में बात करते हुए, राम और रावण के नामों में समानता पर प्रकाश डाला. उन्होंने लिखा, 'दशहरा की शुभकामनाएं.'  ऐश्वर्या की शेयर की हुई इस तस्वीर में लिखा है, 'सभी की शुरुआत एक ही है लेकिन अंत कर्म द्वारा तय किया जाता है.' 



मनोज वाजपेयी ने एक विशेष वीडियो शेयर किया जिसमें 'सूरज पे मंगल भारी' का पोस्टर दिखाई दे रहा है, जिसमें रावण की तरह ही कई पात्रों के साथ उनका चरित्र है. मनोज ने अपनी पोस्ट को कैप्शन देते हुए कहा, 'विजय का यह त्यौहार आपके लिए भाग्य और सूरज और मंगल दोनों के लिए एक उत्सव लेकर आयेगा!'



कृति सेनन ने ट्विटर पर एक पोस्ट साझा किया और लिखा, 'सभी को हैप्पी दशहरा! मैं सही मायने में मानती हूं कि हम सभी के साथ-साथ हमारे भीतर भी बुराई है.. आइए हम अच्छा देखने का चयन करें.. अपने आप में और दूसरों में भी!'




जबकि काजोल और अजय देवगन ने कहा, 'दशहरा एक त्योहार है जब बुराई पर हमेशा अच्छाई की जीत होती है. सभी सामाजिक दूरी बनाए रखें, मास्क पहनें और सामान्य बुराई को मिटाएं #HappyDussehra.'



 



काजोल ने लिखा, 'आइए सभी इस दशहरे पर हमारे निर्णयों और नकारात्मकता को जलाएं. आपको सकारात्मक और शांत वर्ष की शुभकामनाएं.'


एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें